ज्योतिष

राशिफल 22-08-2024: आज गुरुवार को क्या कहती हैं आपकी राशि, जानिए

मेष- खर्च की अधिकता. अनाब-शनाब खर्चे. सर दर्द, नेत्र पीड़ा. अज्ञात भय. स्वास्थ्य प्रभावित है, मानसिक स्थिति प्रभावित है. बच्चों की स्थिति ठीक है. प्रेम की स्थिति ठीक है. व्यापार भी ठीक है.

वृषभ – आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मानसिक स्थिति थोड़ी सी डरी-डरी रहेगी. प्रेम में तू-तू मैं-मैं. बच्चों की सेहत में परेशानी. स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य खासकर गड़बड़ रहेगा. व्यापार आपका सही चलता रहेगा.

मिथुन- कोर्ट-कचहरी में हर का सामना करना पड़ सकता है. व्यावसायिक आय स्थिरता बनी रहेगी. सीने में विकार संभव है. पिता के स्वास्थ्य में गड़बड़ी संभव है. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार मध्यम है.

कर्क- अपमानित होने का भय रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित है. प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम. व्यापार भी मध्यम. अपमानित होने का भय रहेगा.

सिंह- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य पे ध्यान दें. प्रेम, संतान ठीक-ठाक. व्यापार भी ठीक रहेगा.

कन्या- स्वयं के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नौकरी-चाकरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रेम, संतान और व्यापार मध्यम है.

तुला- शत्रु परेशान करेंगे लेकिन उनकी हार होगी. थोड़ा स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान का साथ है. व्यापार भी सही रहेगा.

वृश्चिक- मन परेशान रहेगा. बच्चों को लेकर के मन परेशान रहेगा. प्रेम में तू-तू मैं-मैं. नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा. व्यापार सही रहेगा.

धनु- घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी में परेशानी होगी. मां का स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. स्वास्थ्य स्वयं का भी गड़बड़ दिख रहा है. प्रेम, संतान ठीक है. व्यापार भी ठीक है.

मकर- व्यावसायिक स्थिरता दिख रही है. नाक, कान और गले की परेशानी हो सकती है. अपनों का स्वास्थ्य प्रभावित. स्वयं का स्वास्थ्य प्रभावित. प्रेम, संतान ठीक है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कुंभ- धन हानि का संकेत है. कुटुंबो में खलबली रहेगी. झगड़ा, झंझट होगा. गंदी भाषा के प्रयोग से बचना चाहिए आपको. स्वास्थ्य प्रभावित, मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार मध्यम.

मीन- नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. मन डरा-डरा सा रहेगा. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान प्रभावित दिख रहा है. व्यापार प्रभावित दिख रहा है.

Exit mobile version