मेष-: आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. छात्रों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है. माता-पिता के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. व्यापार में अचानक बड़ा धन लाभ होगा.
वृष-: आय के नए स्रोत सामने आयेंगे. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी.छात्रों को थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है.
मिथुन-: परिवार में आपके व्यवहार की प्रशंसा होगी. संतान सुख की प्राप्ति होगी. लवमेट्स के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है.
कर्क-: आपको ऑफिस में अपने आसपास के लोगों से थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. दाम्पत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.
सिंह-: आप किसी नए काम को करने की सोचेंगे. सेहत के प्रति आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
कन्या-: कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके करियर के लिए मददगार रहेंगे. आप परिवार वालों की इच्छा पूरी करेंगे, जिसमें आपको सफलता मिलेगी.
तुला-: इनकम के नए सोर्स प्राप्त होंगे. आपको व्यापार में उम्मीद से कुछ कम ही लाभ होगा. आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे.
वृश्चिक-: आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी. ऑफिस में कोई नया काम मिलेगा, जिसे आप पूरा करने में सफल रहेंगे. कोई गंभीर बात या विचार आपके मन में चलता रहेगा.
धनु-: किसी काम के सिलसिले से की गई यात्रा फायदेमंद रहेगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी मुलाकात कुछ खास लोगों से होगी.
मकर-: कारोबार से जुड़े रुके हुए जरूरी काम पूरे हो जायेंगे. आपको अनुभवी लोगों से कुछ नई चीजें सिखाने को मिलेंगी. आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना चाहिए.
कुंभ-: जीवनसाथी के साथ समय बितायेंगे. कार्यक्षेत्र में लोगों से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा. इनकम के नए रास्ते खुलेंगे. किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी.
मीन-: किसी जरूरी काम में आपको भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा. अपने परिवार वालों के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे. हर जगह आपकी प्रसंशा होगी.