मेष-: केवल पैसा कमाने में ही न लगे अपनी जरूरी जिम्मेदारी भी पूरी करें . व्यस्तता के चलते जरूरी कार्य आज भी पूर्ण नहीं हो पाएंगे.
वृषभ-: उचित होगा अपने व्यवहार में परिवर्तन लाए, अन्यथा कार्यस्थल पर कर्मचारियों से विवाद हो सकता है . आजीवका के नए स्त्रोत स्थापित होगे.
मिथुन-: व्यवसायिक नए अनुबंध हो सकते हैं. पारिवारिक यात्रा के योग हैं. धर्म कर्म में रूचि बढेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
कर्क-: आत्मविश्वास और इष्ट बल की मदद से सफलता मिलेगी. साझेदारी से लाभ होगा. मानसिकता बदले और अच्छा सोचे.
सिंह-: मन ही मन किसी बात से परेशान हैं , अपने विश्वसनीय जनो से विचार कर निर्णय ले. शत्रु सक्रिय होगे.
कन्या-: अपने कार्यक्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे,गुस्सा करने से कुछ हासिल नहीं होगा. बड़ो का अनुभव आप के लिए लाभप्रद रहेगा.
तुला-: जोखिम के कार्यो से दूर रहे. किसी अजनबी पर भरोसा न करे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. संतान सुख की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक-: जीवन में कई उतार चडाव आते हैं, आप इस तरह हताश हो कर बैठ गए तो नुकसान आप के साथ कई लोगो का भी होगा.
धनु-: भाग्योदय का समय है. पूरी मेहनत से अपने कार्य में लग जाएं, सफल होगे. कार्यस्थल पर मशीनरी स्थान परिवर्तन समस्याओ का समाधान देगा .
मकर-: परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. खानपान में ध्यान देने की जरूरत है. कई दिनों से आप के मन में किसी बात को लेकर दुविधा हैं. धन लाभ हो सकता है.
कुम्भ-: कम तो टालना बंद करे और समय पर कार्य को करना सीखे. जल्दबाजी में लिए फैसले गलत साबित होगे. व्यापार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.
मीन-: बेहतर सफलता के लिए कार्ययोजना में बदलाव लाए. खुद के तौर तरीके को बदले. परिवार में बहनों के विवाह की चिंता बनी रहेगी.