राशिफल 20-10-2023: क्या कहते है आप के आज के सितारे, जानिए

मेष-:
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा. आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. आज आपको अपनी मेहनत का फल भी अवश्य मिलेगा. बिजनेस में मिले नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा. आज कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी. ऑफिस में सहकर्मी आपकी मदद के लिये तैयार खड़े रहेंगे. छात्रों को जल्द ही बड़ी सफलता हासिल होगी. आपका आर्थिक भी पक्ष मजबूत रहेगा.

वृष-:
आज आपका दिन शानदार रहेगा. शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा. विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. सोशल मीडिया पर किसी पुराने दोस्त से बात हो सकती है. आपके दिये हुए उपहार से जीवनसाथी प्रसन्न होंगे. ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलेगी. आज आपको पैसो के लेन-देन से बचना चाहिए.

मिथुन-:
आज आप पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा, जिसकी वजह से आप थकान महसूस करेंगे. किसी काम में अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित होगी. जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को लेकर आप ज्यादा ही भावुक हो सकते हैं. आज आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए. किसी काम के लिए माता-पिता से ली गई सलाह आपके लिए बेहतर रहेगा.

कर्क-:
आज आपके जीवन में नये-नये बदलाव होंगे. अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते खुलेंगे. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है. आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिलेगा. ऑफिस में आपको अपने सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे. आपके साथ सब अच्छा होगा.

सिंह-:
आज आपका दिन शानदार रहेगा. ऑफिस में काम को पूरा करने में पूरी तरह से आप सक्षम होंगे. इस राशि के लॉ की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा. किसी सीनियर्स वकील के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. आप जिससे भी मदद की उम्मीद करेंगे, उससे मदद मिल जायेगी. आपको सभी काम में सफलता हासिल होगा.

कन्या-:
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपको किसी पारिवारिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा. आज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा. सीनियर्स आपके किसी काम से काफी खुश होगे. सेहत के लिहाज से आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है. नौकरी में आज आपको पदोन्नति होने के योग बने हुये है. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे.

तुला-:
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है. आज आप नया व्यापार शुरू करने का मन बनायेंगे. आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक रहेगा. आज सोशल मीडिया के जरिये आपका कोई नया दोस्त बनेगा. किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिलेगी. आज आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी. कुल मिलकर दिन अच्छा रहेगा.

वृश्चिक -:
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लगेगा. आज आप रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश करेंगे. कोई भी फैसला आपको सोच-समझ कर लेना चाहिए. आज आपके कुछ खास कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है. लवमेट्स एक दूसरे को समझाने की कोशिश करेंगे.

धनु -:
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आपको नये लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए. किसी भी काम में बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा. बच्चे पढ़ाई के प्रति कुछ कम रूचि ले सकते हैं. बिजनेस में विरोधियों से आपको बचकर रहना चाहिए. ऑफिस में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको कुछ गिफ्ट करेंगे. दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बनी रहेंगी.

मकर -:
आज आपका दिन बेहतर रहेगा. आपको अचानक धन लाभ होगा. आपके कई योजनाएं समय से पूरी हो जायेंगी. आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी. अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे. भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे. बच्चें आपको गर्व करने की वजह देंगे.

कुंभ -:
आज आपका दिन घूमने-फिरने में बीतेगा. आप परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे. इस -: के व्यापारियों को धन लाभ होगा. आज आपका पूरा ध्यान अपने करियर को आगे बढ़ाने पर रहेगा. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा. राजनीति से जुड़े लोगों का सम्मान बढ़ेगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी.

मीन -:
आज आप लोगों को अपनी बातों से सहमत करने में सफल होंगे. घर पर किसी रिश्तेदार के आने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बनेगा. आज आपके तरक्की के नये रास्ते नजर आयेंगे. परिवार के साथ बेहतर समय बीतेगा. सोचे हुए कुछ जरूरी काम आज पूरे होंगे. आज पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी. तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र: जलगांव में दो समुदायों के लोगों में झड़प, कर्फ्यू लागू

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धरनगांव तालुका में मंत्री...

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड और आईटीबीपी के मध्य हुआ यह एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित

देहरादन| बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की उपस्थिति...

केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, भाजपा से जुड़े पूछे कई सवाल

इसी साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिस...

Topics

More

    महाराष्ट्र: जलगांव में दो समुदायों के लोगों में झड़प, कर्फ्यू लागू

    महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धरनगांव तालुका में मंत्री...

    राशिफल 01-01-2025: नए साल के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    Related Articles