राशिफल 20-02-2024: आज हनुमानजी करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष-:
प्रीति योग के बनने से कार्यस्थल पर रिसर्चर को सफलता मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा व्यक्ति को बॉस से तालमेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए काम को पूरा करने पर ध्यान दें. फाइनेंस से रिलेटेड बिजनसमैन अधिक अलर्ट हो जाएं, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. सकारात्मक ग्रहों की स्थिति को देखते हुए स्पोर्टस पर्सन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, जिसके चलते उनका उनके फिल्ड में मन लगेगा.

वृषभ-:
ऑफिस में कॉ- वर्कस के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा अन्यथा उनके विरोधी बनते देर नहीं लगेगी. नौकरीपेशा व्यक्ति कार्यस्थल पर अपने कुशल नेतृत्व काम को समय पर पूरा कर सकेंगे, साथ ही सबका दिल जीतने में सफल होंगे. प्रीति योग के बनने से बिजनसमैन को आर्थिक लाभ मिलन की संभावना है. जनरल और कॉम्पटिटिव एग्जाम स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा.

मिथुन-:
प्रीति योग के बनने से गॉवरमेंट फिल्ड में उच्चाधिकारियों के पद पर हैं उनको प्रमोशन मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा व्यक्ति को कार्यालय में सभी के साथ संतुलन बना कर रखना होगा, एक दूसरे का सहयोग करते हुए कार्यालय का माहौल अच्छा बनाए रखने का प्रयास करें. व्यापार के लिए कर्ज ले रखा था, उनके लिए सिर से उधारी का बोझ भी थोड़ा-थोड़ा करके कम करना अच्छा होगा.

कर्क-:
नौकरीपेशा लोग ऑफिस के कार्यों को पूरी तल्लीनता के साथ करें, ईमानदारी के साथ काम करने पर प्रमोशन मिलने की जल्दी संभावना बनेगी. नौकरीपेशा व्यक्ति कार्यस्थल पर वरिष्ठ एवं सहकर्मियों के साथ टीम वर्क में कार्य करने का प्रयास करें ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे मालिक की नजरों में आपकी छवि खराब हो. बिजनसमैन यदि कोई प्रॉपर्टी रिलेटेड डिल करने जा रहें हैं तो, पेपर को देखने में किसी भी की लापरवाही न करें अन्यथा बनते हुए काम रुक सकते हैं. स्टूडेंट्स को स्टडी में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,

सिंह-:
ऑफिस में मन लगाकर कार्य करें तभी बॉस से स्नेह और सराहना के साथ ओहदे में भी बढ़ोत्तरी के आसार होंगे. बात करें बिजनसमैन की तो उन्हें बिजनस के लिए भी फोकस बढ़ाना होगा. व्यवसायी को वर्तमान की स्थिति को देखकर परेशान नहीं होना चाहिए, बिजनेस में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं. जनरल और कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपनों के बीच यश पाएंगे, मगर सबसे प्रिय की उपेक्षा गलती से न हो. महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले परिजनों से परामर्श लेना न भूलें, बड़ों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी.

कन्या-:
ऑफिस में ऑफिशियल कार्य में जो भी कमियाँ हैं, उनको दूर करते हुए बॉस को प्रसन्न करना होगा. नौकरीपेशा व्यक्ति को आजीविका बढ़ाने के लिए कुछ कड़े कदम और बेहतर कार्य योजनाओं के साथ आगे बढ़ना होगा. प्रीति योग के बनने से बिजनसमैन के लिए दिन बेहद शुभ है, आपको कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है. व्यवसायी की बात करे तो आप व्यवसाय संबंधी यात्रा की योजना कर सकते है. स्पॉट्स पर्सन को अच्छे अवसर मिलने की पूरी संभावना है, जिसमें अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार रहें.

तुला-:
प्रीति योग के बनने से टेलीकम्युनिकेशन के फिल्ड से रिलेटेड पर्सन को किसी एमएनसी कम्पनी से जॉब के लिए ऑफर आ सकता है. नौकरीपेशा व्यक्ति का कार्यस्थल और सहकर्मी के बीच आपके सुझावों को महत्व मिलने से सम्मान बढ़ेगा. बिजनसमैन दूसरों के सुझावों को अधिक महत्व न दें, आपका दिल जिस बात के लिए गवाही देता है सिर्फ वही कार्य करें. नई पीढ़ी को विशेष सलाह दी जाती है कि कल की चिंता में आज का खराब न करें, आज जो आपके सामने है उसे खुलकर आनंद लेना करे, आप आज को संवारे कल अपने आप ही संवर जाएगा.

वृश्चिक-:
कार्यस्थल पर कॉ- वकर्स के साथ कंपटीशन हो सकता है, कंपटीशन करने से आपके द्वारा कुछ गलत हो सकता है. इसलिए आप किसी भी कार्य को जल्दबाजी में न करें. व्यापारी वर्ग को यदि लाभ के लिए स्वभाव में कुछ लचीलापन भी दिखाना पड़े तो अहंकार को सामने न लाते हुए आगे बढ़ना चाहिए. व्यवसायी को सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपके विरोधी आपको क्षति पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. खिलाड़ी अपनी दिनचर्या को ठीक रखें, तब ही वो करियर में आगे बढ़ पाएंगे. “सुबह उठते ही अपने जीवन के लक्ष्य के साथ चलना ही एक अच्छी दिनचर्या है.”फैमिली की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित हो सकते हैं.

धनु-:
ऑफिस के सिलसिले में यदि कोई विशेष कार्य से जाना पड़े तो आनंद के साथ जाना चाहिए. नियोजित व्यक्ति कार्यालय में अपने कार्य से दूसरों को इम्प्रेस करने के लिए समय उपयुक्त है, इस समय अपना पूरा फोकस कार्य को पूरा करने पर लगाए. बिजनसमैन को किसी कार्य के सिलसिले से दूसरे शहर जाना पड़ सकता है, ऐसे में अपना उत्साह बनाए रखें.

मकर-:
प्रीति योग के बनने से कार्यस्थल पर परफॉर्मेंस दूसरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी, इसी तरह आगे भी परफॉर्मेंस देने के लिए खुद को तैयार रखें. नौकरीपेशा व्यक्ति अपने करियर के लिए बेहतर योजना बनाकर समय जीवन व्यतीत करते हैं. साथी और सबसे अच्छे दोस्त का सहयोग प्राप्त होगा. बिजनसमैन को विरोधियों से सतर्क रहना होगा, तो वहीं दूसरी और जिम्मेदारी के साथ काम करने पर सफलता मिलना तय है.

कुंभ-:
कार्यस्थल पर वर्क लोड ज्यादा बढ़ सकता है, जिसको लेकर आप तनाव में भी आ सकते हैं. नौकरीपेशा व्यक्ति का करियर से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है, आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी. मन में यदि किसी बात को लेकर दुविधा की स्थिति है तो, इसके लिए छोटों से भी बात कर सकते हैं. कभी-कभी छोटों की भी राय मददगार साबित हो जाती है. जिन लोगों को शुगर और लीवर से संबंधित दिक्कतें हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा

मीन-:
ऑफिस में बॉस के बताए गए कार्यों को पहले प्राथमिकता दे, कार्य समय पर कम्पलिट न होने से बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. बिजनसमैन मार्केट में किसी भी बड़े क्लाइंट और कस्टमर्स के साथ विवाद करने से बचें, अन्यथा मार्केट में आपकी छवि खराब हो सकती है. व्यवसायी के वर्तमान समय में सोचे गए कार्य अगर पूर्ण नहीं हो रहे हैं तो, कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर होगा.

मुख्य समाचार

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles