ज्योतिष

राशिफल 18-10-2020: आज के दिन सूर्य किस राशि से खुश व किससे रहेंगे नाराज, जानिए

0
राशिफल

मेष:- अपने हिसाब से जिन्दगी जीना पसंद करेंगे. लेकिन, जो लोग आप के कार्यो की सराहना करते थे, वे ही अब आप का विरोध करेंगे.

वृषभ:- समय रहते अपने कार्य पूरा कर लें. पारिजनों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे.

मिथुन:- व्ययस्ता के कारण सेहत को न भूलें. वाणी में मधुरता रखें. यात्रा के योग हैं.

कर्क:- आपके संपर्को से रुके कार्य पूरे होंगे. लेकिन, बहनों के विवाह की चिंता रहेगी. सेहत को नजरअंदाज न करें.

सिंह:- जल्दबाजी में लिए फ़ैसलों से भारी नुकसान हो सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ में सुधार होगा. परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा. परिवार में आप की बातो को सुना जायगा. धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी.

कन्या:- समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता, अत: अपने बारी का इंजतार कंरे. संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे. नए लोगों से संपर्क बनेगा जो भविष्य में लाभदायक रहेगा. वाहन सुख संभव है.

तुला:- माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी. किसी के बहकावे में आकर अपने सम्बन्ध तोड़ने से बचें. पैर में चोट लग सकती है. समाज में नाम होगा. ध्यान रहे जो लोग दूसरे के लिए मांगते हैं, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मांगना पड़ता.

वृश्चिक:- जिन लोगों का सहयोग आप ने किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर लेंगे.

धनु :- अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने से कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी. पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है.

मकर:- समय रहते जरूरी कार्य पूरे कर लें. किसी के बहकावे में न आएं. निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें. पिता के व्यवहार से मन मुटाव होगा.

कुम्भ:- सोचे कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा. अपने वाक्चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे.

मीन:- आप की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. जीवन शैली में आय परिवर्तन से खुश होंगे. आजीविका के नए स्त्रोत्र स्थापित होगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version