मेष-: आजीविका के नए स्त्रोत स्थापित होंगे. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. मान कीर्ति में वृद्धि होगी. अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं.
वृषभ-: व्यवसायिक नए अनुबंध हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मिथुन-: आज साझेदारी से लाभ होगा. आत्मविश्वास और इष्ट बल की मदद से सफलता मिलेगी.
कर्क-: विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. पूर्व में किए निवेशों से लाभ होगा. आज पूर्ण विचार करने के साथ ही अपने विश्वसनीय जनों से विचार करके ही निर्णय लें. शत्रु सक्रिय होंगे.
सिंह-: बड़ों का अनुभव आप के लिए लाभप्रद रहेगा. अपने मन की बातें और व्यापारिक योजना हर किसी को न बताए अन्यथा नुकसान हो सकता है.
कन्या-: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आप के विरोधी आप को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं, अत: सतर्क रहे. धन संचय में सफल होंगे. संतान सुख की प्राप्ति होगी.
तुला-: कारोबार में उन्नति के योग हैं. कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. न्याय पक्ष मजबूत होगा. आपमें से कई के जीवन में उतार चढाव दौर जारी रहेगा.
वृश्चिक-: भाग्योदय का समय है. अपनी पूरी मेहनत से अपने कार्य में लग जाएं सफल होगे.
धनु-: परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. धन लाभ की संभावना है. गलती से भी झूठ न बोलें, अन्यथा आप स्वयं फंस सकते हैं. खानपान में ध्यान देने की जरूरत है.
मकर-: कम तो टालना बंद करें और समय पर कार्य को करना सीखें. जल्दबाजी में लिए फैसले गलत साबित होंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.
कुंभ-: बेहतर सफलता के लिए कार्ययोजना में बदलाव लाएं. खुद के तौर तरीकों को बदलें. परिवार में बहनों के विवाह की चिंता बनी रहेगी.
मीन-: नौकरी में तबादले के योग के बीच आर्थिक लाभ होगा. वहीं व्यस्तता के चलते जरूरी कार्य आज भी पूर्ण नहीं हो पाएंगे.