मेष-: सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी. मित्र आप के कार्यों में सहायक होंगे. मन में किसी बात को लेकर दुविधा के चलते तनाव महसूस करेंगे.
वृषभ-: धन आगमन में हो रही रुकावटें दूर होगी. कार्यस्थल पर सहकर्मी आपकी सफलता से ईर्ष्या करेंगे. कार्यों में हो रही देरी से चिंतित होंगे.
मिथुन-: धनार्जन के नये स्त्रोत स्थापित होंगे. माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी. दोस्तों के साथ किसी जरूरी मसले पर चर्चा होगी.
कर्क-: रुके कार्य और योजनाओं को चालू स्थिति में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. जीवन साथी का साथ मिलेगा.
सिंह-: कारोबार विस्तार के योग के बीच नए संपर्क आप को ख्याती दिलवा सकते हैं. पुराने विवाद से युक्त जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे.
कन्या-: नया काम शुरू करने से पहले अनुभवी लोगों और बड़ों से सलाह लें. पूंजी निवेश करने में सतर्क रहें. कारोबार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.
तुला -: आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. नए संपर्क स्थापित होंगे. समय रहते अपने स्वभाव और व्यवहार को बदलें तो अच्छा होगा.
वृश्चिक-: भाग्योदय की संभावना के बीच कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होंगे. जो भी काम करें पूरे आत्मविश्वास और आनंद के साथ करें. निश्चित सफल होंगे.
धनु-: नौकरी में बदलाव के योग के बीच राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफलता पा सकते हैं. नए व्यापार की शुरुआत अनुकूल होगी.
मकर-: आर्थिक मामले सुलझने की उम्मीद के बीच रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. जिन लोगों की आपने मदद की थी वही आज आप का विरोध करेंगे.
कुंभ-: वैचारिक मतभेद दूर होने के साथ ही कारोबार में नए सौदे लाभप्रद रहेंगे. रुके कार्य पूरे होने में अभी समय लगता दिख रहा है. मांगलिक खर्च संभव हैं.
मीन-: आप की उन्नति से विरोधी को तकलीफ हो सकती है. राजनीति के चलते शत्रु आप को नुकसान पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे.