ज्योतिष

राशिफल 15-10-2021: दशहरे के दिन कैसा रहेगा सभी राशिफल, जानिए

मेष-: परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा.व्यापार-व्यवसाय पर ध्यान देना शुरु करते हुए समय पर संभल जाएं.

वृषभ-: अपने कॅरियर को ले कर चिंतित रहेंगे. नए काम में शीघ्रता न करें. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर पाएंगे.

मिथुन-: आज खुशखबरी मिलने का दिन है. व्यस्त रहें मस्त रहें. आज खर्च अनावश्यक रूप से बढ़ेंगे. आप दूसरों की मदद करने में सदैव तैयार रहते हैं.

कर्क -: आज आर्थिक योग प्रबल हैं. सामाजिक कार्यों से सुयश और प्रभाव में वृद्धि हो सकेगी. कार्यस्थल पर किसी नई योजना के बारे में चर्चा होगी. दूसरों की बातों पर जल्द विश्वास न करें.

सिंह -: अपनी बातों से लोगो को आकर्षित करेंगे. प्रियजन के साथ समय का सदुपयोग होगा. बच्चों के व्यवहार से मन में निराशा होगी. वाद-विवाद और झगड़े से मानसिक कष्ट बढ़ेगा.

कन्या-: नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. वाणी संयम आवश्यक है.

तुला-: नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. आज पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. आज सोच समझकर ही बोलें. समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे.

वृश्चिक-: आज का आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा. धन संबंधी काम पूरे होंगे. आप अपना संपर्क बढ़ाने के प्रयास करेंगे. घर गृहस्थी की भाग दौड़ में व्यस्त रहेंगे.

धनु-: व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी. व्यवसायिक नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी.जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और उन्हें भी समय दें.

मकर-: व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा. अपने काम करने के तरीकों को बदलें. पारिवारिक, मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. आज कर्ज लेने से बचना चाहिए.

कुंभ -: दिन उपयुक्त है. व्यापार में लाभ होगा. यश, मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. आजीविका में वृद्धि होगी.

मीन-: दोस्तों का सहयोग और समर्थन मिलेगा. राजनीति में नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे. आज कार्य आपकी योजनाओं के अनुसार हो सकेंगे.

Exit mobile version