ज्योतिष

राशिफल 13-10-2020: आज का दिन इन राशियों के पराक्रम का बनेगा गवाह

राशिफल
Advertisement

मेष:- आज का दिन अधिकारी वर्ग के लिए समय अनुकूल नहीं है. कई दिनों से जो आप सोच रहे हैं उसे आज पूरा करने का मौका मिलेगा.

वृषभ:- अपने वाक्चातुर्य से अधिनस्थों को प्रभावित करेंगे. लेकिन, क्रोधी स्वभाव के चलते बनते काम बिगड़ सकते हैं.

मिथुन:- लंबे समय से चली आ रही व्यापरिक समस्या का समाधान होगा. अपनी निजी जिन्दगी में दूसरो को प्रवेश न दें.

कर्क:- राज कार्य से जुड़े जातको के लिए समय अनुकूल चल रहा है. भवन भूमि संबंधित निवेश कर सकते हैं.

सिंह:- व्यापार विस्तार में सफलता मिलेगी. मन में कई विचार चल रहे हैं, उनको धीरे धीरे पूरा करें. क्रोध की अधिकता रहेगी.

कन्या:- दिन की शुरुआत नई उर्जा के साथ होगी. सोचे कार्य समय पर न होने से मन खिन्न रहेगा. आपसी सहमती से कार्य आगे बढ़ेंगे.

तुला:- प्रणय संबंधो में मजबूती आएगी. कार्यस्थल पर मन अशांत रहेगा. कोई भी जरूरी कार्य करने से पहले बड़ो का आशीर्वाद लें.

वृश्चिक:- राजनैतिक सम्बन्ध मजबूत होंगे. समय के साथ स्वयं को बदलें, परिस्थितिया अनुकूल होगी. संतान से विवाद संभव.

धनु :- आपने आलसी रवईये को त्यागें. पूंजी निवेश के लिए समय अनुकूल है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदायी है.

मकर:- अपनी वाणी में मधुरता लाए. कार्य स्थल पर मनचाहा वातावरण मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. विवाह योग्य जातकों के लिए श्रेष्ठ समय है.

कुम्भ:- पूरानी बातो भूल कर एक नई शुरुवात करें. लम्बे समय से चली आ रही आर्थिक परेशानी दूर होगी. संतान सुख संभव. मित्रो का सहयोग मिलेगा.

मीन:-
जरूरी कार्य के न होने से मन अशांत रहेगा. आर्थिक तंगी के चलते कर्ज लेना पड़ सकता है. सामजिक कार्यों में समिलित होंगे.

Exit mobile version