राशिफल 13-01-2024: आज इन राशियों पर रहेगी शनि देव की विशेष कृपा

मेष-
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. आज आपका मन धार्मिक कार्यों की तरफ रहेगा. लोगों के बीच आपके काम की तारीफ होगी. आज आर्थिक लाभ पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. माता-पिता अपने बच्चों को मनोरंजन के लिए बाहर घूमाने ले जा सकते हैं. महिलाएं अपने किसी काम की प्लानिंग करेंगी. वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही किसी मामले पर बातचीत करते समय आपको अपनी वाणी पर संयम बरतनी चाहिए.

वृष-
आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे. किसी काम के लिये की गई आपकी मेहनत रंग लायेगी. करियर के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा. किसी काम के पूरे होने पर आपको प्रसन्नता होगी. आज कार्यस्थल पर हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. आपको काम में सीनियर्स का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. आपको व्यापार में अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. सेहत के मामले में आप खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे. आपको कई तरह के नए और अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे. आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे.

मिथुन-
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आज आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिसकी बातों से आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. ऑफिस में आपका अच्छा काम देखकर कलीग आपसे कुछ नया सीखेंगे. आप लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे इससे आपको गर्व महसूस होगा. किसी जरूरतमंद की सहायता करने से मन को सुकून मिलेगा. काम करने के नए तरीको पर अपने मित्रों के साथ विचार करेंगे आपको नए-नए आइडीयाज मिलेंगे.

कर्क-
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आज व्यापार में अच्छा लाभ होने से आप अपनी नयी ब्रांच ओपन करने का विचार अपने घर के साथ करेंगे. आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलने से कोई बड़ी समस्या का समाधान निकलेगा. आज प्रैक्टिकल सोच रखेंगे तो आपके संतुलित रवैया से फायदा मिलेगा. आज आप किसी से बेवजह बहस से बचें यही आपके लिए बेहतर रहेगा.

सिंह-
आज आपका दिन बेहतर रहेगा. ऑफिस में आज आपके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ होगी. लवमेट के साथ चल रही अनबन आज समाप्त होगी लोग एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे. समाज में आपके अच्छे कामों की वजह से आपका सम्मान बढ़ेगा. बिजनेस को लेकर दूसरे लोगों से जान-पहचान बनाना बेहतर रहेगा. व्यापार में आपको आज ज्यादा लाभ होने के योग बन रहे हैं. अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलें, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में सफल होंगे.

कन्या-
आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आप जिस काम को काफी दिनों से करने की सोच रहे थे उस काम की शुरुआत आज से कर सकते हैं. जल्द ही आपको काम के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जो लोग आपके विरोधी थे वे लोग भी आज आपसे दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं. स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई में कुछ बदलाव कर सकते हैं आप अपनी मेहनत जारी रखें आपको जल्द ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.

तुला-
आज व्यवसाय में आपको फायदा हो सकता है. ऑफिस में किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिए किसी सहकर्मी की मदद मिलेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है. लवमेट कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे. शाम को परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने की संभावना है. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.

वृश्चिक-
आज कोई काम पूरा होने से आपको ख़ुशी मिलेगी. शाम तक आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा, जिससे घर का माहौल खुशियों से भर जायेगा. आसपास के लोग आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होंगे. आप ताजगी से परिपूर्ण रहेंगे. आज आपकी बातों से कुछ लोग प्रभावित होंगे. सोचे हुए कार्यों की गति मजबूत होगी. आपको धन लाभ के कई मौके मिलेंगे. बिजनेस में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. ये बदलाव आपके फेवर में रहेंगे. आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

धनु-
आज आपका दिन लाभदायक रहेगा. परिवार की सलाह आज आपके लिए फायदेमंद होगी. आज आपके कोई खास रिश्तेदार आपसे हेल्प लेंगे. आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा. परिवार के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने जायेंगे. किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आयेगी. विद्यार्थी घर से दूर रहकर कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी.

मकर-
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आज आप जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे, वो काम पूरा हो जायेगा. किसी दोस्त से मिलने आप उनके घर पर जा सकते हैं. अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे. आप किसी सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं. आप नए लोगों के संपर्क में आने की कोशिश करेंगे, इससे आपको फायदा होगा. घर पर बच्चों के लिये पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. छात्रों को शिक्षक की तरफ से मार्गदर्शन मिलेगा. आप जीवन में खूब आगे बढ़ेंगे.

कुंभ-
आज आपका दिन शानदार रहेगा. आज काम में पेरेंट्स की हेल्प मिलने से काम जल्दी ही पूरा होगा. नेगेटिव विचारों से दूरी बनाएं रखें. आज आपको पैसों के लेन देन से बचना चाहिए. इससे रिश्तों में अपनापन बना रहेगा. आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. स्टूडेंट्स का दिन आज अच्छा रहेगा. आप समाज सेवा से जुड़कर अच्छे कामों को गति देंगे. आपके सरकारी नौकरी में चयनित होने के योग बन रहे हैं. किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से बचें.

मीन-
आज आपका दिन रोज के अपेक्षा लाभ देने वाला रहेगा. आपकी मुलाकात आज अपने बचपन के मित्र से होंगी. साथ ही बचपन की यादें ताजा हो जाएगी. आपका रुका हुआ काम आज पूरा होगा. इस राशि के जो युवा खेल कूद में इंटरेस्ट रखते हैं उनका दिन आज अच्छा रहेगा. कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा. परिवार में सुख शान्ति बनी रहेगी. आज आपके मन में किसी प्रकार का डर रहेगा लेकिन डरने की बात नहीं है यह आपकी ओवर थिंकिंग के कारण हो सकता है.

मुख्य समाचार

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

नैनीताल: भीमताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-चार की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से...

रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

Topics

More

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles