ज्योतिष

राशिफल 13-02-2021: आज शनिवार राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए

मेष-: राजनीति से जुड़े लोगो के लिए समय संघर्षपूर्ण हे. धन का दुरूपयोग न करें. यात्रा हो सकती है.

वृषभ-: व्यवसाय में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. विरोधी आप को नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेगे.

मिथुन-: आजीविका के साधनो में कमी आयगी. भूमि सम्बंधित किये निवेश से लाभ होगा. समय अनुकूल है जितना पैसा कमा सकते हो कमा लो.

कर्क-: समय के साथ हो रहे बदलाव के कारण तनाव बढ़ेगा. कई महत्वपूर्ण कार्य रुकने के कारण परेशानी बढ़ सकती है.

सिंह-: अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए फिजूल खर्च होगा. कान से सम्बंधित पीड़ा संभव.

कन्या-: पारिवारिक जनों से मनमुटाव होगा. मांगलिक कार्यो पर धन खर्च होगा. वाहन मशीनरी का प्रयोग सतर्कता से करे.

तुला-: आकस्मिक धन प्राप्ति हो सकती है. समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें. अपनी जिम्मेदारी निभाने में सफल होंगे.

वृश्चिक-: आत्मविश्वास की कमी के कारण कोई भी कार्य या फैसला लेने में पीछे रहेंगे. संतान सुख की संभावना के बीच यात्रा निरस्त होगी.

धनु-: अधिकारियों से विवाद नुकसान दायक होगा. कारोबार में अनचाही अडचनो से मन खिन्न रहेगा. लोह व्यवसाइयों के लिए समय मध्यम है.

मकर-: सोचे कार्य समय पर होंगे. कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण मिलेगा. अध्ययन में रूचि कम ही रहेगी.

कुम्भ-:
आकस्मिक आये कार्यो की अधिकता से व्यस्त रहेगे. मकान की मरम्मत पर धन लगेगा. विवाह योग्य जातको के लए समय उपयुक्त हे.

मीन-: परिवार में मनमर्जी न करें. हालात को समझे फिर फैसले करें. संतान के व्यवहार पारिवारिक माहौल बिगड़ सकता है. नए काम के मिलने से उत्साहित रहेगे.

Exit mobile version