राशिफल 13-04-2022: आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन्हें रहना होगा सावधान, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

मेष-: कारोबारी कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. किसी मित्र से कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है. खर्चों में वृद्धि होगी. सन्तान को कष्ट रहेगा.

वृष-: मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें. परिवार का साथ मिलेगा. शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं.

मिथुन-: मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा. किसी सम्पत्ति से धन प्राप्त हो सकता है.

कर्क-: जीवनसाथी का साथ मिलेगा. शैक्षिक कार्यों में व‍िशेष ध्‍यान दें. सन्तान के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा.

सिंह-: मानसिक शान्ति‍ रहेगी. खर्चों की अधिकता से चिन्तित भी रहेंगे. कारोबार से आय बढ़ सकती है. किसी पुराने मित्र का सहयोग मिल सकता है.

कन्या-:
मन परेशान रहेगा. मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव भी रहेंगे. कारोबार के प्रति सचेत रहें. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.

तुला-: पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. किसी सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं. निवेश लाभप्रद रहेगा. कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. शैक्ष‍िक कार्यों में सफलता के योग हैं.

वृश्चिक-: व्यर्थ के क्रोध से बचें. शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं. सचेत रहें. . आय में वृद्धि होगी. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. पिता को स्वास्थ्य् विकार हो सकते हैं.

धनु-: शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में मन लगेगा. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार का अवसर मिल सकता है.

मकर-: आत्मविश्वास तो भपूर रहेगा, परन्तु संयत रहें. बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें. जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

कुंभ-: नौकरी में परिवर्तन के आसार हैं. किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. यात्रा खर्च बढ़ सकते हैं. आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे.

मीन-: मन परेशान हो सकता है. पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है. शैक्षिक कार्यों के प्रति सचेत रहें. किसी रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है.











मुख्य समाचार

तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

Topics

More

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    राशिफल 24-12-2024: आज हनुमान जी करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष-मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद...

    Related Articles