ज्योतिष

राशिफल 12-10-2022: आज बुधवार के दिन क्या कहते है आप के सितारे, जानिए

Advertisement

मेष: मन प्रसन्न तो रहेगा, परन्तु व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें. सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्चों में वृद्धि होगी. माता-पिता का साथ मिलेगा.

वृष: आत्मविश्वास में कमी हो सकती है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा. आय भी बढ़ेगी.

मिथुन: मन प्रसन्न रहेगा. कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है. वाहन सुख में कमी आ सकती है. सरकारी कार्यों में बाधा आ सकती है. सचेत रहें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कर्क: आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु मन परेशान भी हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में मेहनत अधिक होगी. कठिनाइयां भी आ सकती हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

सिंह: वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. फिर भी बातचीत में सन्तुलित रहें. भवन सुख में वृद्धि हो सकती है. परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा.

कन्या: आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. परिवार का साथ मिलेगा. शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के लिए विदेश जा सकते हैं. किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है.

तुला: मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे, परन्तु संयत भी रहें. बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें. कारोबार में सुधार हो सकता है. माता-पिता का साथ मिलेगा. कार्यों में दिलचस्पी रहेगी.

वृश्चिक: आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें. नौकरी में अफसरों से सद्भाव बनाकर रखें. कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.

धनु: मन अशान्त हो सकता है. धैर्यशीलता बनाये रखने का प्रयास करें. सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. चिकित्सीय खर्च बढ़ सकते हैं. किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है.

मकर: आलस्य की अधिकता हो सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. मन प्रसन्न रहेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी.

कुंभ: कारोबारी कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी. खर्च भी अधिक रहेंगे. दिनचर्या अव्यवस्थित रहेगी. पिता का साथ मिल सकता है.

मीन: आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. किसी मित्र के साथ कारोबार के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा लाभप्रद रहेगी. परिश्रम अधिक रहेगा.







Exit mobile version