मेष-: आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. आज आपका प्रमोशन होने के योग बन रहे है. परिवार के साथ घर पर मूवी देखकर आनंदित होंगे.
वृष-: आज घरेलू चीजों की खरीदारी करेंगे. बेरोजगारों को आज रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे.
मिथुन-: अपनी बढ़ी हुई ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेगें तो वह कम समय से पूरा हो जाएगा. पुरानी जयजाद के क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा.
कर्क-: आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. पढ़ाई में छात्रों के लिए यह समय जी-जान लगाकर पढ़ने का है. मित्रों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
सिंह-: आज का दिन आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है. आज आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है.
कन्या-: आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आपकी सोच में सकरात्मकता आयेगी. ऑफिस में वर्कलोड कम हेगा, जिससे आपको राहत महसूस होगी.
तुला-: आज किस्मत आपका साथ देगी. छात्र अपने बेहतर भविष्य के लिए सोच-विचार कर अच्छी योजना बनाऐंगे.
वृश्चिक-: आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा. संतान के करियर को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे, आप उसके बेहतर भविष्य के लिए नयी योजना बनायेंगे.
धनु-: आज आप रिश्तों के प्रति भवना से परिपूर्ण रहोगे, जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा करने की योजना बनायेंगे. आपकी संतान की इच्छाओं में वृद्धि होगी.
मकर-: आज किसी के साथ पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की जरुरत है. आज किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से बचें.
कुम्भ-: आज अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते है तो आज का दिन आपके लिए शानदार है. आज आप परिवार के साथ कहीं घुमाने का प्लान बनायेंगे.
मीन-: आज का दिन आपका खुशनुमा रहेगा. आज बिजनेस के मामले में आपके नजदीकी दोस्त से समय पर आपको मदद मिल जाएगी. अविवाहितों के लिए आज अच्छे रिश्ते आयेंगे.