ज्योतिष

08-10-2021: आज शुक्रवार के दिन क्या कहता है आप का राशिफल, जानिए

मेष-: सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी. मित्र आप के कार्यों में सहायक होंगे. यात्रा सुखद होगी. उधार दिया पैसा आने में संदेह हैं.

वृषभ-: कारोबार में नई तकनिकी का प्रयोग लाभान्वित करेगा. धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी. कार्यों में हो रही देरी से चिंतित होंगे.

कर्क-: रुके कार्य और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. जीवन साथी का साथ मिलेगा. बीमारी के कारण तनाव पैदा होगा

सिंह-: शत्रु परास्त होंगे. नए संपर्क आप को ख्याति दिलवा सकते हैं. कारोबार विस्तार के योग हैं. नई योजनाओं में पूंजी निवेश सोच समझ कर करें.

कन्या-: नया काम शुरू करने से पहले अनुभवियों और बड़ों से मार्गदर्शन व सलाह अवश्य लें. किसी की बातों में न फंसे और खुद को परिपक्व बनाएं. पूंजी निवेश करने में सतर्क रहें.

तुला-: आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. नए संपर्क स्थापित होंगे. समय रहते अपने स्वभाव और व्यवहार बदलें, अच्छा होगा.

वृश्चिक-: कार्यस्थल पर किसी की ओर आकर्षित होंगे. आज भाग्योदय संभव है. जो भी काम करे पूरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करे. निश्चित सफल होंगे.

धनु-: नए व्यापार की शुरुआत अनुकूल होगी. नौकरी में बदलाव के योग हैं. राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफकता पा सकते हैं. कान संबंधित पीड़ा हो सकती है.

मकर-: आर्थिक मामले सुलझने की उम्मीद है. रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सुख सुविधा पर खर्च संभव है. मानसिक अस्थिरता रहेगी.

कुंभ-: वैचारिक मतभेद दूर होंगे. किसी को अपने मन की बात बताने का मौका मिलेगा. कारोबार में नए सौदे लाभप्रद रहेंगे. रुके कार्य पूरे होने में अभी समय लग सकता हैं.

मीन-: बीती बातों को भुलकर अपने रिश्तों की नई शुरुआत करें. आपकी उन्नति से विरोधी को तकलीफ हो सकती है. राजनीति के चलते शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे.

Exit mobile version