ज्योतिष

राशिफल 07-02-2024: जानिए कैसा रहेगा मेष से मीन राशियों तक के लिए बुधवार का दिन!

Advertisement

मेष -:
आज व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढ़िया है. आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा. आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है. आज थोड़ी मेहनत से किसी बड़े फायदे का योग बन सकता है. जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आज किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है. लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है.

वृष -:
आज आपका दिन राहतपूर्ण रहने वाला है. आज आपके पारिवारिक जीवन में उत्साह का माहौल रहेगा.आज आपको अपनी प्रतिभाओं के लिए पुरस्कार भी मिल सकते है. लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है. आज आप अपने साथी से मन की बात कर सकते है. कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा. आज आपकी कंपनियों को नेशनल और इंटरनेशनल के आयात-निर्यात में लाभ की प्राप्ति होगी.

मिथुन -:
आज का दिन आपको फायदा देने वाला है. बिजनेस में आ रहीं अड़चने आज किसी मित्र की मदद से खत्म हो जाएंगी. महिलाएं के लिए दिन काफी राहतपूर्ण रहने वाला है. बिल्डर्स के लिए आज का दिन काफी फायदा देने वाला है. पुराना टेंडर पूरा होने के बाद आज नया टेंडर आपको मिल सकता है. ऑफिस में आज आपके कामों की तारीफ होगी. गर्मी से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय छाता साथ ले जाना न भूलें.

कर्क -:
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आज आपके घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. आज आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहे साथ ही खान-पान पर भी ध्यान रखने की जरूरत है. आज आपको किसी पुराने सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है. जिससे पड़ोसियों के बीच आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विवाहित आज शाम को अपने साथी के साथ समय बितायेंगें. जो स्टूडेंट्स सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे है आज उन्हें कोई अच्छा ऑफर आ सकता है.

सिंह -:
आज किस्मत आपके साथ कदम मिलाकर चलेगी.अगर नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन शुभ है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. पढ़ाई में थोड़े फेर बदल करेंगे तो करियर में आगे बेहतर परिणाम मिलेंगे. धनलाभ के कई सुनहरे अवसर आपको मिलेगें. आज आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत बना रहेगा. विवाहितों के लिए आज का दिन अनुकूल है.

कन्या -:
आज का दिन आपके लिए शुभ है. आज घर की नयी जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है. विवाहित आज घर की जरूरतों पर ध्यान दें वरना जीवनसाथी का गुस्सा आप निकल सकता है. बेहतर होगा की आप समानों की व्यवस्था पहले घर में कर दें. इससे आपके खर्च बढ़ सकते है लेकिन धनलाभ के नये रास्ते भी नजर आएंगे. ऑफिस में आज किसी सहकर्मी से गलती होने पर उससे बहस करने के बजाय माफ कर दें.

तुला -:
आज जिस काम को पूरा करना चाहेंगे वो आसानी से पूरा हो जाएगा. किसी जरूरी काम के पूरा होने पर लोग आपको बधाई देंगे. आज किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. जो आपकी निजी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है. आज रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है. शाम तक घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट भी जा सकते हैं. जाते समय जेब में थोड़े ज्यादा पैसे लेकर जाएं क्योंकि आज खर्च बढ़ सकता है.

वृश्चिक -:
आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा. बच्चे माता-पिता के साथ मिलकर किसी धार्मिक कामों में उनका साथ भी देंगे. कई दिनों से चली आ रही परेशानियां आज खत्म हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को आज एक सुनहरा मौका मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा, पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा साथ ही नोकरीपैशा लोगो को कही अच्छी जगह से इंटरव्यू की कॉल भी आ सकती है. माता की सेहत पहले से बेहतर रहेगी.

धनु -:
आज पूरा दिन माता-पिता के साथ बितेगा, आज आप खुद से कुछ बनाकर उन्हें खिलायेंगें, इससे पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. पड़ोसी जिनसे पहले अनबन हुई थी वो आज सब भुलाकर दोस्ती का हांथ बढ़ाएंगे. अच्छे स्वास्थ्य के लिए ताजे फलों का सेवन करना अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं. अगर आज लोहे का कोई सामान खरीदना चाह रहे हैं तो आज खरीद लें.

मकर -:
आज का दिन घर के कामों में बितेगा. परिवारवाले भी आपके कामों में आपकी सहायता करेंगें. आज परिवार के साथ अच्छा भोजन करने से सभी सदस्यों को आनन्द की प्राप्ति होगी. व्यापारी वर्ग को आज अचानक से कोई बड़ा फायदा हो सकता है. टेन्ट हाउस वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा. स्वास्थ्य फिट रखने के लिए फल खायें, इससे आपको फायदा मिलेगा. बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें.

कुंभ -:

आपके के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. आज आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे. आज आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे. आज आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है. आज पैसे के मामले में आप उधार के देने-लेने से बचें. आज आपके रूके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. छात्र आज किसी से बहस न करें. पढ़ाई के प्रति आज आपका रूझान बना रहेगा. अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आज आपको पुरस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं.

मीन -:
आज आपका दिन उत्साह से परिपूर्ण रहेगा. आज आपका समय दोस्तों के साथ बितेगा, जिससे आपके रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. कारोबारियों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. नये लोगों से डील पक्की हो सकती है. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप पिछले दिनों हुई गलतियों को सुधार कर रूके हुए कामों में आगे बढ़ा सकते है.

Exit mobile version