मेष-: अध्ययन में अवरोध आ सकते हैं. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से परेशान रहेंगे. वाहन सुख संभव.
वृषभ-: पराक्रम में वृद्दि होगी. कार्य पद्दति बदलने से लाभ होगा. रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है. विरोधी परास्त होंगे. प्रेम प्रकट करने का उचित समय है.
मिथुन :- व्यापार विस्तार व भवन परिवर्तन के योग हैं. उचित होगा समय रहते अपने मन की बात कह दें. यदि आप सच्चे हैं, तो सफलता मिलेगी.
कर्क :- बीती बातों को ले कर अपना समय बर्बाद न करें.अपनों का साथ मन को शांति देगा. प्रेम प्रसंगों के चलते विवाद संभव है. धनलाभ संभव है.
सिंह :- मनचाही नौकरी मिलने के आसार के बीच विवाह प्रस्ताव संबंधों में बदल सकते है. लोग से प्रशंसा सुनने को मिलेगी. धार्मिक यात्रा की रुपरेखा बनेगी.
कन्या :- समय अभी अनुकूल नहीं है. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकते हैं. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. समय रहते उचित विद्वानों का मार्गदर्शन लें.
तुला :- कार्य स्थल पर विवाद की स्थिति निर्मित होगी. आर्थिक मामले सुलझेंगे. आज आप सतर्क रहे और अपना काम पूरी ईमानदारी से करें.
वृश्चिक :- विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. जीवन साथी के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें. व्यापार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.
धनु :- समय अनुकूल है. रुके कार्यों में गति आएगी. न्यायालयीन फैसला आप के पक्ष में हो सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
मकर :- नौकरी में बदलाव के लोग हैं. तकनीकी के प्रयोग से विद्यार्थी सफल होंगे. मेहनत के अनुकूल फल प्राप्त नहीं होगा.
कुम्भ :- राजनीति से जुड़े जातकों के लिए सफलता का समय है. विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुत है. कारोबारी यात्रा लाभप्रद होगी.
मीन :- आय के नए स्त्रोत स्थापित होंगे. पारिवारिक खर्च बड़ेगा. कार्यस्थल पर कुछ कर्मचारी आप का विरोध कर सकते हैं.