मेष-: आज रुका धन मिलने की संभावना के बीच धन संग्रह बढेगा. आत्मविश्वास के बलबुते पर आगे बढ़ेंगे. पारिवारिक सुख-संतोष बना रहेगा.
वृषभ-: अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाह न बनें. लाभदायक सौदों के बीच किसी नए व्यापार में निवेश करने के योग हैं. प्रसिद्धि मिलेगी.
मिथुन-: व्यवसाय में विकास की योजनाएं बन सकती हैं. आर्थिक अनुकूलता रहने से सुख साधन बढेंगे. निजी जीवन में भागदौड़, के बाद सफलता की संभावना है.
कर्क-: कारोबार में सोच-समझकर लिए गए निर्णय शुभ फल देंगे. नौकरी में बदलाव को लेकर असमंजस में रहेंगे.
सिंह-: व्यापार में हर किसी पर विश्वास न करें. अपनों से प्रतिस्पर्धा से बचें. कानूनी विवाद पक्ष में हल होंगे.समय का सदुपयोग करें. अपनी संगत बदलें.
कन्या-: व्यापारिक नवीन योजनाओं के बीच समय पर काम न होने से मन अशांत रहेगा. कलात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा. निर्माण कार्य में सुधार होगा.
तुला-: व्यर्थ के दिखावों से दूर रहें. मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे. व्यवसाय में कोशिशों के बावजूद मंदी रहेगी. न्यायालयीन कार्य आज पूरे होंगे.
वृश्चिक-: काम की अधिकता के बीच नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण व पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. पारिवारिक कार्यों मे आप की पूछ-परख बढ़ेगी.
धनु-: व्यवसाय में उन्नति संभावना के बीच आज आपको पत्नी से सहयोग व समर्थन भी मिलेगा. आपके द्वारा लिए गए निर्णय गलत साबित होंगे.
मकर-: व्यापार, व्यवसाय में लाभदायक सौदे आत्मबल बढ़ाएंगे. आज साहस, पराक्रम बढ़ेगा. सामाजिक आयोजनों में आप की प्रशंसा होगी.
कुंभ-: व्यापार में परेशानियों का अंत होगा. प्रेम प्रसंग के योग है. उधार लिया पैसा कैसे चुकाएंगे इसी सोच में परेशान रहेंगे. विपरीत परिस्थितियों से दृढ़ता से सामना कर सकेंगे.
मीन-: व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं. आप की दिनचर्या में बदलाव से निजी कार्य प्रभावित होंगे. परिवार में मांगलिक अवसर आएंगे.