ज्योतिष

राशिफल 02-09-2021: धन-व्यापार के क्षेत्र में कैसा रहेगा आप का दिन, जानिए

0

मेष – धन के मामले में आज कोई जल्दबाजी न करें. बाजार की स्थिति निवेश के लिए आकर्षित कर सकती है.

वृषभ- गलत तरीके से धन कमाने का आइडिया त्याग दें. यदि कोई लालच भी देता है तो भी साफ इंकार कर दें. परिश्रम और समय पर भरोसा रखें.

मिथुन- मन प्रसन्न रहेगा. नए नए विचार आ सकते हैं. इसलिए परिश्रम पर भी फोकस करें.

कर्क- मन में कई तरह के विचार एक साथ चलने से, निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. जरूरत पड़ने पर योग्य लोगों का मार्गदर्शन भी ले सकते हैं. लाभ होगा.

सिंह- अहंकार की भावना का त्याग करें, आज इस अवगुण से आपके अन्य गुण छिप सकते हैं. व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है. धन का आगमन होगा.

कन्या- सेहत का ध्यान रखें. धन का प्रयोग सोच समझ कर ही करें.

तुला- धन की बचत करें, नहीं तो आज धन का अधिक व्यय परेशानी का सबब भी बन सकता है. कर्ज लेने की स्थिति से बचें.

वृश्चिक- धन की कमी के कारण आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकता है. लेकिन हौसला बनाए रखें.

धनु- वाणी की मधुरता में ही आज आपकी सफलता का राज छिपा हुआ है. वाणी से सामने वालों को आज प्रभावित करने मेें सफलता प्राप्त करेंगे.

मकर- स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति में रहेंगे. बैंकिंग व इंसोरेंस जॉब से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे.

कुंभ- आज आप अपनी प्रतिभा से दूसरों को प्रभावित कर सकेंगे. आज का दिन धन के मामले में आज हो सकता है. धन की प्राप्ति होगी और कार्य भी सफल होंगे.

मीन- धन के मामले में आज रणनीति बनाकर कार्य करना होगा. समय पर लंबित पड़े कार्यों को पूर्ण करना होगा. नए संबंध बनेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version