ज्योतिष

राशिफल 02-12-2023: आज इन राशियों को मिलेगा शनि देव साथ, जानिए आज का राशिफल

Advertisement

मेष: आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है. आज आपका सहयोग जीवनसाथी के काम में बहुत मदद करेगा. आज रोजगार सम्बन्धी कोई खुशखबरी मिल सकती है. आज आपको काम में एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है. आज किसी व्यक्ति से आपकी दोस्ती होगी. आप अपने सरल स्वभाव के कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे. आज आपके माता:पिता आपके कार्यों में सहयोग करेंगे. व्यापार रोज की अपेक्षा अच्छा चलेगा. छात्र आज अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों से सलाह लेंगे.

वृष: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज घर में नन्हें मेहमान के आने का योग बना हुआ है. आपका घर खुशियों से भर जायेगा. आज सामने आई चुनौती का डट कर सामना करने में सफल होंगे. आपके आसपास कोई धार्मिक कार्यक्रम होगा जिसमें आप भी शामिल हो सकते हैं. आज लवमेट्स से बात करते समय अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें.

मिथुन: आज का दिन आपके लिए ठीक:ठाक रहने वाला है. आज अपने काम पर पूरा फोकस करेंगे तो आपका काम आसनी से पूरा हो जायेगा. आपके द्वारा की गयी सामजिक कार्यों से लोगों प्रभावित होंगे. इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, किसी नए प्रोजेक्ट पर काम मिलेगा, जिसे पूरी लगन व मेहनत से पूरा करेंगे. आज शाम आप दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जायेंगे. इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आप योगभ्यास की रूटीन फॉलो करेंगे. आज बाहर का ऑयली खाना खाने से बचे.

कर्क: आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है. आपको आज किसी अच्छी कंपनी द्वारा जॉब का ऑफर मिलेगा. आज आपको बिजनेस से रिलेटेड यात्रा करनी पड़ सकती है. प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना रहे लोग आज किसी प्रॉपर्टी डीलर्स से बातचीत करेंगे. इस राशि के जिन लोगों का बर्थडे है वह अपने साथियों के साथ मूवी देखने का प्लान बनायेंगे. स्पोर्ट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आज आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहने वाला है.

सिंह: आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है. अभी तक आप जिस बात से परेशान थे, आज आपको उससे छुटकारा मिल जायेगा. आज अपनी समस्या किसी व्यक्ति के सामने सोच-समझकर शेयर करें. पेरेंट्स बच्चों के साथ किसी शॉपिंग मॉल में घूमने जायेंगे, जिससे बच्चों में उत्साह देखने को मिलेगा. छात्र आज अपनी पढाई पर पूरा फोकस करेंगे. नव विवाहित दम्पति अपने परिवार के साथ किसी मंदिर घूमने जायेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. छात्रों के लिए आज का दी अच्छा रहने वाला है, सफलता मुलाने के योग बने हुए हैं.

कन्या: आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है. आज किसी विशेष परिस्थिति में आपके सही निर्णय लेने की क्षमता से आपको हल मिल जाएगा. अगर बहुत दिनों से किसी से मिलने की सोच रहे है तो आज का दिन अच्छा है. परिवार में चल रही अनबन से आज छुटकारा मिलेगा फिर से लोगों में तालमेल बन जायेगा. समाज में आपकी पहचान नए लोगों से होगी जिनसे भविष्य में आपको कुछ लाभ भी हो सकता है. आज कार्यस्थल पर किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिलेगा, जिसे पूरा करने के लिए आप उत्साहित रहेंगे.

तुला: आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है. आज आपका संपर्क किसी प्रभावशाली व्यक्ति से होगा, जिससे मिलकर आप कुछ नया सीखेंगे और अपने जीवन में फॉलो करेंगे. बेकार में समय न नुकसान करें. कुछ न कुछ काम करते रहें. साथ ही साथ जहां तक संभव हो दूसरों की सहायता भी करें. समाज के लोग आपके अच्छे व्यवहार से खुश होंगे, पकी तारीफ भी करेंगे. आज काम अधिक होने के कारण मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, धैर्य रखने से आपका काम पूरा हो जायेगा. किसी काम में जीवनसाथी की हेल्प कारगार साबित हो सकती है.

वृश्चिक: आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है. आज आप दिन भर कई छोटे-मोटे कामों को करने में व्यस्त रहेंगे. अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अनुभवी लोगों की सलाह मानना आपके लिए अच्छा रहेगा. आज भागदौड़ वाला काम होने से आपको थकावट महसूस होगी, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा. आपके अच्छे व्यवहार के जरिये आपके कुछ नए दोस्त भी बन सकते हैं. महिलाएं आज घर के काम में बिजी रहेंगी. कई दिनों से रुका हुआ काम आज पूरा करने में सफल होंगे. नया वाहन लेने के लिए जीवनसाथी से सलाह लेंगे.

धनु: आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. आज आप माता के साथ उनके किसी मनपसंद जगह पर घूमने जायेंगे. आज आपको नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर रहने की जरूरत है. आज कोई आपके खिलाफ षड्यंत्र बना सकता है, आस पास के गतिविधियों पर नजर रखें. आज दोस्त आपका मनोबल बढ़ाएंगे. आज सोची हुई कार्य योजनाओं को पूरा करने मे सफलता मिलेगी. जमीन जायदाद से जुड़े कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे. छात्र को अपनी स्टडी के प्रति लापरवाही करने से बचना चाहिए.

मकर: आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है. आज आपके जो भी काम है उनको करने में देरी नहीं करेंगे तो आपका काम बिना रूकावट के पूरा हो जायेगा. इस के सिंगर्स का कोई गाना आज ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आएगा. क्रिकेट से जुड़ी महिलाओं के लिए आज नयी उंचाईयों तक ले जाने वाला साबित होगा. आज आपको समाज सेवा करने का अवसर मिलेगा. बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं को और मेहनत करने की जरूरत है अच्छा परिणाम आएगा.

कुंभ: आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आज आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशी का माहौल रहेगा. आप किसी बात को लेकर मन ही मन खुश रहेंगे. आपके अच्छे विचार लोगों को काफी पसंद आयेंगे लोग आपकी बातों को अहमियत देंगे. योग करें जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इस के जो लोग फिल्म जगत से जुड़े हैं उनको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. शाम को अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे. लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.

मीन: आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. आज ज्यादा काम के कारण आपकी व्यस्तता बनी रहेगी. लेकिन आप कुछ समय निकालकर घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ समय बिताएंगे और कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे. आज आप अपने सहकर्मियों के कार्यों को पूरा करने में सहयोग करेंगे. हेल्थ से रिलेटेड प्रोब्लम्स आज खत्म होगीं, जिससे आप ज्यादा एनर्जेटिक रहेंगे और आपका मन खुश रहेगा. आपके सहयोग से आपके मित्र को आर्थिक मदद मिलेगी. अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे रिश्ते आएंगे.

Exit mobile version