राशिफल 01-01-2025: नए साल के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी. स्वास्थ्य आपका मध्यम बना रहेगा. प्रेम, संतान में सुधार है.

वृषभ- भाग्य साथ देगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम संतान का साथ है. और व्यापार अच्छा है.

मिथुन- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोट चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दे वहां धीरे चलाएं. प्रेम, संतान बहुत अच्छा. व्यापार भी बहुत अच्छा.

कर्क- जीवनसाथी का साथ. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम संतान भी अच्छा. एक शुभ समय का निर्माण हो रहा है.

सिंह- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. कार्यों के विघ्न बाधा खत्म होगी. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है. प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्यम है. व्यापार लगभग ठीक है.

कन्या- भावुकता में आकर कोई निर्णय मत लीजिएगा. स्वास्थ्य ठीक है. प्रेम, संतान भी थोड़ा मध्यम रहेगा. व्यापार अच्छा है.

तुला- भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी का योग बनेगा. स्वास्थ्य ठीक है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार अच्छा है लेकिन कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है, उसका ध्यान रखिएगा.

वृश्चिक- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है. प्रेम, संतान भी मध्यम है.

धनु- धन आगमन होगा. कुटुंबो में वृद्धि होगी. धन का आवक, लिक्विड फंड में बढ़ोतरी होगी लेकिन निवेश अभी वर्जित रहेगा. जुबान पर काबू रखें. बाकी प्रेम, संतान भी थोड़ा मध्यम है. व्यापार ठीक है.

मकर- आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम, संतान का साथ. और व्यापार बहुत अच्छा. धनदायक समय. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कुंभ- मन थोड़ा चिंतित रहेगा. लेकिन ओवरऑल भाग्यवान बने हुए हैं. खर्च की अधिकता थोड़ा मन को परेशान करेगी. बाकी स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा है.

मीन- आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे. यात्रा का योग बनेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान, व्यापार अच्छा है.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मेयर और पार्षद पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित

हल्द्वानी| शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेयर...

राष्ट्रीय खेल हमारे लिए सौगात, रुकेगा खिलाड़ियों का पलायन

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच सुभाष राणा मानते...

7 साल बाद चंदन गुप्ता को मिला न्याय, 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा

यूपी के कासगंज जिले के चंदन गुप्ता मर्डर केस...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेल हमारे लिए सौगात, रुकेगा खिलाड़ियों का पलायन

    द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच सुभाष राणा मानते...

    Related Articles