मेष राशि:- अपने हिसाब से जिन्दगी जीना पसंद करेंगे. भवन भूमि के विवादों का अंत होगा. पिता के व्यवसाय में रूचि कम रहेगी.
वृषभ राशि:- पारिजनों का सहयोग न मिलने से कार्य कार्य प्रभावित होंगे, अत: समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें.
मिथुन राशि:- व्ययस्ता के कारण सेहत को न भूलें. वाणी में मधुर रहे. यात्रा के योग है. इसके अलावा अपने जीवन साथी से नम्रता से बात करे.
कर्क राशि:- सेहत को नजरअंदाज न करें. मेहमानों की खातिरदारी करना पड़ेगी. अपने संपर्कों से रुके कार्य पूरे होगे. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.
सिंह राशि:- जल्दबाजी में लिए फ़ैसलों से भारी नुकसान हो सकता है. परिवार में आप की बातों को सुना जाएगा. धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी.
कन्या राशि:- समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता, अत: अभी अपने बारी का इंजतार करें. संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे.
तुला राशि:- किसी के बहकाने पर भी अपने संबंध न तोड़ें. पैर में चोट लग सकती है. समाज में नाम होगा. माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी.
वृश्चिक राशि:- नए भवन में जाने के योग हैं. यदि बीमारी में दवाई असर नहीं कर रही है तो बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें.
धनु राशि:- कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी. पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है. अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है.
मकर राशि:- किसी के बहकावे में न आएं और समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें. निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें.
कुम्भ राशि:- सोचे कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने वाक्चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे. कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित कंरेगे.
मीन राशि:- आप की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. जीवन शैली में आए परिवर्तन से खुश होगे. मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका रहेगी.