ज्योतिष

राशिफल 29-10-2020: लाभदायी है आज का दिन, जानें क्या लाया है आप के लिए

राशिफल

मेष-: मेहनत का फल मिलेगा. कम समय में अधिक लाभ पाने के विचार में आप फंस न जाएं इसका ध्यान रखें. कोर्ट-कचहरी के विषय में न पड़ें.

वृषभ-: अनजान लोगों पर भरोसा न करें. अपने घर और संतान संबंधी शुभ समाचार मिलेंगे. पुराने व बचपन के मित्रों से भेंट के कारण मन में आनंद छाया रहेगा.

मिथुन:- दोस्तों के साथ मेलजोल बढेगा. आज का दिन लाभदायी है. व्यवसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि से आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा.

कर्क:- जीवन साथी के साथ तालमेल स्थापित होगा. उच्च अधिकारियों के साथ वाणी और व्यवहार में संभलकर चलें.

सिंह:- अनजाने में कोई बड़ी गलती हो सकती है. आज क्रोध और वाणी पर संयम बरतें. स्वास्थ्य भी संभालें. सरकार विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहें.

कन्या:- समय से पहले आप का कोई भी काम न बनेगा. अपनी बारी का इंतजार करें. भागीदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.

तुला:- संतो के दर्शन से लाभ होगा. आज दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ प्रत्येक कार्य को सफल बनाएं. गृहस्थ जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी.

वृश्चिक:- आप में भावुकता अधिक रहेगी. विद्यार्थी आज अभ्यास और कॅरियर सम्बंधित विषयों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे.

धनु: – पारिवारिक शांति बनाए रखने के लिए निरर्थक वाद-विवाद न करें. माता का स्वास्थ्य खराब रहेगा.

मकर:- आज मित्रों और प्रियपात्र के साथ भेंट होगी. छोटे से प्रवास का आयोजन हो सकता है. भाईयों के साथ संबंधो में निकटता आएगी.

कुम्भ:- बने बनाए काम बिगड़ सकते है. आज क्रोध और वाणी पर संयम बरतें. नकारात्मक विचार मन में न आने दें.

मीन:- दूसरों के प्रति आकर्षित होंगे. आज का दिन शुभफलदायी है. नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय अनुकूल है. परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा. धार्मिक कार्यों में खर्च होगा. धन संबंधित लेन-देन में सावधानी बरतें.

Exit mobile version