ज्योतिष

राशिफल 26-10-2020: आज भगवान शिव किस का करेंगे भाग्योदय, जानिए

Advertisement

मेष:- लम्बे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. छात्रों के लिए समय मेहनत करने वाला है.

वृषभ:- कार्यक्ष्रमता में वृद्धि होगी. वहीं आपमें से कुछ को नौकरी की तलाश में भटकना भी पड़ेगा. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा.

मिथुन:- आज शांति से फैसले लें, जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बना रहे हैं तो अपनी सोच को बदलें, लाभ होगा.

कर्क:- अपने आहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा पेट सम्बन्धित रोग संभव. समय कम है अत: ज्यादा मन लगाकर अपने कार्य में लग जाएं.

सिंह:- जो करना है समय रहते कर लें, फ़ालतू समय बर्बाद न करें. दूसरों की सीख में अपना नुक्सान कर बैठेंगे. शान्ति से विचार कर कोई निर्णय लें.

कन्या:- आज केवल अपने कर्म पर विचार करें और अपने आप को कर्म को समर्पित कर दें. आर्थिक लाभ संभव है.

तुला:- संतान के विवाह मामलो में जल्दबाजी न करें, गलत निर्णय जीवन बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है. जोखिम भरे कार्य टालें.

वृश्चिक:- जीवन साथी के साथ विवाद की संभावना के बीच गृहस्थि के मामले आपसी सहमति से हल होंगे.

धनु:- संतान की जिद पर नियंत्रण रखें, यानि जायज हो तभी पूरी करें. आप की कमजोर निर्णय शक्ति आपको आगे निकलने से रोकर रही है.

मकर:- दूसरों की मजबूरी को समझते हुए उनका सहयोग करें. क्रोध की अधिकता से आप अशांत रहेगे. पिता से मतभेद समाप्त होंगे.

कुम्भ:- आज कुछ कोई चौंकाने वाले समाचार मिल सकते हैं. मनचाही नौकरी के लिए प्रयास अधिक करना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

मीन:- बीमारी के कारण मन दुखी होगा, मन में भय दुविधा का माहौल रहेगा. संतान के विवाह की परेशानी दूर होगी निजी कार्यों में दूसरों का दख़ल बंद करें.

Exit mobile version