आज 25 नवंबर 2020 राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए

मेष-: नया वाहन, मशीनरी पर धन खर्च होगा. दूसरों के झंझटों में न पड़े. परिवारिक कारिकर्मो में भागदौड़ अधिक होगी. जीवनसाथी की चिंता रहेगी.

वृषभ-: अपना हुनर का दिखाने का अवसर मिलेगा. किसी की सनी सुनाई बातो पर विश्वास न करें. संतान सुख मिलेगा. परिणय कार्य की रुकावटें दूर होंगी.

मिथुन-: प्रियजन से मन की बात बताने का अवसर मिलेगा. दिनचर्या व्यस्त रहेगी. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे. निवेश शुभ रहेगा.

कर्क-: अपने व्यवहार को नम्र रखें. परिवार में बुजुर्गो का साथ मिलेगा,प्रमाद रहेगा. यात्रा मनोनुकूल रहेंगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.

सिंह-: कार्यस्थल पर विवाद से बचें. निजी जीवन में तनाव रहेगा. नौकरी में परिश्रम अधिक होगा. चोट व चोरी आदि से हानि संभव है.

कन्या-: विवाह के लिए किए प्रयास सफल रहेंगे. समाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. निवेश शुभ रहेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.

तुला-: भविष्य की चिंता रहेगी. किसी की जमानत का जोखिम न लें. निवेश शुभ रहेगा. शुभ समाचार मिलेंगे.

वृश्चिक-: नए कार्य की शुरुआत लाभप्रद रहेगी. मिजाज खुशनुमा रहेगा. बेरोजगारी दूर होगी. विरोधी परास्त होंगे.

धनु-: समय रहते अपने कार्यों का विभाजन कर दे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, विवाद न करें. फालतू खर्च होंगे.

मकर-: अपनी आदतो को बदलें और प्रयास करें कि जो भी फैसला ले उस पर कायम रहें. सन्तान से मनभेद होगा.

कुम्भ-: अपनों से मन की बात कहने का अवसर मिलेगा. अनाज तिलहन के निवेश, नौकरी व यात्रा से लाभ होगा.

मीन-: सोचे कार्य समय पर होने से मन प्रफुल्लित रहेगा. रचनात्मक कार्यो में रुचि रहेगी. घर-परिवार में चल रहे विवादों के कारण चिंतित रहेगे.

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles