एक नज़र इधर भी

होंडा आज पेश करेगी नई लग्जरी सेडान कार सिविक, देखिये कैसा हो सकता है लुक

Advertisement


नई दिल्ली| होंडा बुधवार को अपनी प्रीमियम लग्जरी सेडान कार सिविक, को पेश करने वाली है. इसके पहले जापानी कार कंपनी होंडा ने नई सिविक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का टीजर वीडियो डाला था.

जिस पर लोगों की जबर्दस्त प्रक्रिया मिली थी. होंडा के नए वीडियो टीजर में हालांकि पूरी कार तो नजर नहीं आई लेकिन कुछ पार्ट्स जरूर दिखे, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसका लुक कैसा होगा.

माना जा रहा है कि होंडा आज नेक्स्ट-जेनरेशन सिविक का प्रोटोटाइप वर्जन पेश करेगी. हालांकि, नया मॉडल प्रोडक्शन के लिए तैयार भी बताया जा रहा है.

होंडा की नई कार लाइव स्ट्रीम के जरिए पेश की जाएगी. सिविक के नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल में बिल्कुल नया डिजाइन मिलने की उम्मीद है.

इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले अपडेट फीचर्स मिलेंगे. लीक हुई पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

नई होंडा सिविक 11वीं सीरीज की बिक्री ग्लोबल मार्केट्स में 2021 में शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. होंडा सिविक का मुकाबला Skoda Octavia और Hyundai Elantra जैसी प्रीमियम सेडान से होगा.

मौजूदा सिविक को 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था. इसे 2020 में BS6 मानकों वाले पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल इंजन के साथ अपग्रेड किया गया था.

साभार- जी न्यूज़

Exit mobile version