ताजा हलचल

बंगाल चुनाव: अमित शाह ने बंगाल में किया बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया, कहा- हम जनता की अपेक्षाएं पूरी करेंगे

Uttarakhand News
फोटो साभार -ANI

भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल को लेकर भाजपा के विजन को बताने वाले मेनिफेस्टो को जारी किया.

मेनिफेस्टो में सोनार बांगला बनाने का रोडमैप बताया गया है. यह घोषणापत्र पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभाओं की जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है.

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाएं पूरी करेंगे. हम संकल्प ले रहे हैं. ये सिर्फ घोषणायें नहीं बल्कि हमारा संकल्प है. हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे.

ये कोई कोरी कल्पना नहीं है. हमने संकल्प पत्र को अहम स्थान दिया है. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने पूरे प्रशासन का राजनीतिकरण किया है. इसके साथ ही ममता ने राजनीति का भी अपराधीकरण किया है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए कुल आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा और आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को, जबकि नतीजे दो मई को आएंगे.

Exit mobile version