ताजा हलचल

मशहूर हॉलिवुड अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर का निधन

0
मशहूर हॉलिवुड अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर

मशहूर हॉलिवुड अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में काम करने वाले क्रिस्टोफर को साल 2012 में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था और वह इस अवॉर्ड को जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के ऐक्टर बने थे. क्रिस्टोफर के पुराने दोस्त और मैनेजर लोऊ पिट ने शुक्रवार को उनके निधन की जानकारी दी है. क्रिस्टोफर प्लमर के निधन पर कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने शोक जताया है.

क्रिस्टोफर ने अपने 60 साल से ज्यादा के करियर में कई स्टेज शो, टीवी शो और फिल्मों में काम किया था. उनकी यादगार फिल्मों में ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ को सबसे ऊपर गिना जाता है. इस फिल्म की ऐक्ट्रेस जूली ऐंड्रूज ने क्रिस्टोफर के निधन पर कहा, ‘दुनिया ने आज एक मुकम्मल अभिनेता खो दिया है और मैंनें अपना एक बेहद कीमती दोस्त. मेरे पास हमारे साथ काम करने की यादों का खजाना है और इन सालों में हमने काफी हंसी और मजा किया.’

‘नाइव्स आउट’ में क्रिस्टोफर के साथ काम कर चुके क्रिस इवांस और अना दे अर्मस ने भी क्रिस्टोफर के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया है. जेम्स बॉन्ड की आने वाली फिल्म में बॉन्ड गर्ल बनने वाली और नाइव्स आउट में लीड रोल निभाने वाली अना ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा दिल टूट गया मेरे प्यार क्रिस. मैं अपने दिल की गहराइयों से आपके जाने को महसूस कर रही हूं. आपके साथ काम करना मेरे करियर का सबसे अच्छा पल था. आपकी हंसी, गर्मजोशी, टैलेंट, मर्लिन के बारे में कहानियां, जब मैं बीमार हो जाऊं तो आपकी विटमिन, आपका संतोष, साथ सभी के लिए शुक्रिया. मैं हमेशा आपको प्यार और सम्मान के साथ याद करूंगी.’

साल 2012 में क्रिस्टोफर प्लमर ने ‘बिगिनर्स’ में अपने हाल फील्ड्स के किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. फिल्म में उन्होंने एक ऐसे म्यूजियम डायरेक्टर का किरदार निभाया था जिसकी पत्नी के निधन के बाद वह समलैंगिग हो जाता है. क्रिस्टोफर सबसे ज्यादा उम्र के ऑस्कर जीतने वाले अभिनेता हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version