टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर गोल की हैट्रिक लगाने वाली वंदना कटारिया ने उत्तराखंड का नाम देश ही नहीं विदेश में भी किया है. जिसके बाद उनके सम्मान में सरकार लाखों के कैश इनाम के साथ और भी ऐलान कर चुकी है.
अब केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार के रोशनाबाद में हॉकी स्टेडियम का नाम वंदना के नाम पर रखने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है.
हाल ही में राज्य सरकार की ओर से हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई. इसके साथ सीएम ने दना कटारिया को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की थी.
अब हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और केबिनेट में मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सीएम को पत्र लिखकर एक और मांग की है. स्वामी का कहना है कि हरिद्वार के रोशनाबाद में हॉकी स्टेडियम का नाम हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर रखा जाए.