जयपुर| रविवार को हिमाचल प्रदेश ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में तमिलनाडु को मात देकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. तमिलनाडु के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शतकीय पारी पर शुभम अरोरा ने पानी फेरकर अपनी टीम को जीत दिला दी. खराब रोशनी के कारण हिमाचल को मिले 315 रन के लक्ष्य को बदल दिया गया और अंत में उसे वीजेडी मैथड के अनुसार 11 रन से विजयी घोषित किया गया. सलामी बल्लेबाज शुभम अरोरा 131 गेंद में 136 *रन बनाकर नाबाद रहे. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
महज 8वें मैच में खेली मैच जिताऊ पारी
अपने लिस्ट ए करियर का महज आठवां मुकाबला खेल रहे 24 वर्षीय शुभम अरोरा ने धमाकेदार पारी खेलते और अपनी टीम को जीत दिलाई. इस मैच से पहले उनके नाम केवल एक अर्धशतक था. लेकिन शुभम ने बड़े मैच में बड़ी और यादगार पारी खेलकर अपनी टीम को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी दिला दी.
इंद्रजीत और कार्तिक ने मुश्किल से उबारा
हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. हिमाचल के गेंदबाजों ने तमिलनाडु के टॉप ऑर्डर को शुरुआत में ही झखझोर कर रख दिया. 14.3 ओवर में 40 रन से स्कोर पर तमिलनाडु ने 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में दिनेश कार्तिक और बाबा इंद्रजीत ने पांचवें विकेट के लिए 202 रन की साधेदारी करके न केवल टीम को परेशानी से उबरा बल्कि निर्धारित 50 ओवरों में 314 रन तक पहुंचाया.
शाहरुख खान ने खेली 21 गेंद में 42 रन की धमाकेदार पारी
बाबा इंद्रजीत(80) और दिनेश कार्तिक(116) के महज 5 गेंद के अंतराल में पवेलिन लौटने के बाद तमिलनाडु का स्कोर 42.4 ओवर में 6 विकेट पर 246 रन हो गया था. ऐसे में धाकड़ बल्लेबाज शाहरुख खान ने विजय शंकर के साथ अपने बल्ले के जलवा दिखाते हुए अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. शाहरुख ने 21 गेंद में 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं कप्तान विजय शंकर ने 16 गेंद में 22 रन बनाए. तमिलनाडु की पूरी टीम 49.4 ओवर में 314 रन बनाकर ढेर हो गई. पंकज जसवाल ने हिमाचल की तरफ से सबसे ज्यादा 4 और ऋषि धवन ने 3 विकेट लिए.
हिमाचल की अच्छी रही शुरुआत
जीत के लिए मिले 315 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी हिमाचल की शुरुआत अच्छी रही. 60 रन के स्कोर पर हिमाचल ने प्रशांत चोपड़ा के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद बल्लेबाजी ककने आए दिग्विजय रंगी को वाशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया. जल्दी ही निखिल गांगटा(18) भी आउट हो गए. ऐसे में 16.1 ओवर में हिमाचल का स्कोर 3 विकेट पर 96 रन हो गया.
शुभम और अमित ने मुश्किल से उबारा
तीन विकेट गंवाने के बाद हिमाचल के दूसरे छोर को अमित कुमार ने संभाला और शुभम अरोरा को साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम को 41 ओवर में 244 रन तक पहुंचा दिया. ऐसे में मुकाबला बराबरी पर आ खड़ा हुआ. अंत में शुभम अरोरा ने अंत तक पिच पर टिकने का फैसला किया और दूसरे छोर पर कप्तान ऋषि धवन ने 23 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर आक्रमण का फैसला किया. 47.3 ओवर में खराब रोशनी के कारण मैच के 4 विकेट पर 299 रन के स्कोर पर रोकना पड़ा और अंत में हिमाचल को 11 रन से विजयी घोषित किया गया.