सीएम जयराम ठाकुर बोले, कांग्रेस विलुप्त होने के कगार पर-उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में सत्ता बरकरार रखेगी बीजेपी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर हमला बोलते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि सबसे पुरानी पार्टी गायब हो गई है और देश भर में इसका फेयरवेल सॉन्ग गूंज रहा है.

जालोग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विलुप्त होने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि हर चीज का एक चरण होता है. एक समय था जो बीत गया. मैं कांग्रेस पार्टी के बारे में बात कर रहा हूं. वे देश से गायब हो रही है. उन्हें खोजने का कोई मतलब नहीं है, जिनका अस्तित्व राष्ट्र में समाप्त हो गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके राष्ट्रीय नेता जमानत पर हैं. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए, उनके पास सिर्फ दो सीटें बची हैं. पूरे देश में कांग्रेस की विदाई की आवाज गूंज रही है.

हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों का जिक्र करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव हुए और वे कह रहे थे कि वे सत्ता में आएंगे. जब नतीजे आए तो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर हार गए. कांग्रेस के पास सिर्फ एक राज्य था और वह भी उनके हाथ से निकल गया. हम चार राज्यों में थे और हमने उन चारों में सत्ता हासिल की.

उन्होंने कहा कि बीजेपी हर पांच साल हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी दल की सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती हैं कि हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदल जाती है. उत्तराखंड में भी यही होता था, लेकिन परंपरा बदल गई है. हम इस बार हिमाचल में भी इस परंपरा को खत्म करेंगे और हिमाचल प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

मुख्यमंत्री शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने 14 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने जालोग में राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की. सीएम जयराम ठाकुर ने सुन्नी में एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कार्यालय की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि करयाली में मैदान की बेहतर व्यवस्था के लिए अगर खेलो इंडिया के तहत हमारा प्रस्ताव पारित हो जाता है तो इसे खेलों के लिए एक महान स्थान बनाया जा सकता है. ग्राम पंचायत ओगली में मंदिर निर्माण के लिए धन का प्रावधान किया जाएगा.

मुख्य समाचार

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट पर एक विमान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट से एक बड़ी खबर...

आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

Topics

More

    आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

    दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

    यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, ये रही भर्ती की कटऑफ लिस्ट

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने...

    Related Articles