उतराखंड: 30 अप्रैल तक 5 जिलों के उच्च शिक्षण संस्थान बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

देहरादून| उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर और कोटद्वार भाबर के सभी उच्च शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. इन संस्थानों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

लेकिन राज्य के दूसरे जनपदों के शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे और ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई होगी. उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्देश जारी कर दिया है.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि ज्यादा जनसंख्या वाले मैदानी जनपदों में कोरोना का प्रभाव अधिक देखा गया है. इसको देखते हुए राज्य के 5 जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर और कोटद्वार भाबर के सभी राजकीय, निजी शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल 2021 तक बन्द रखने का निर्देश दिया गया है.

इसी के साथ इन शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन कराए जाने का निर्देश भी दिया गया है. राज्य के अन्य जनपदों में समस्त उच्च शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे, लेकिन छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने की बाघ्यता नहीं होगी. इन शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई जारी रहेगी.

विभागीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बीते वर्ष ही राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के साथ ही निजी शिक्षण संस्थानों को भी ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दे दिया था.

जिसका परिणाम यह रहा कि वर्तमान में राज्य के लगभग सभी राजकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों को 4जी नेटवर्क सेवा से जोड़ दिया गया है, जबकि निजी शिक्षण संस्थानों ने भी अपने स्तर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. ताकि छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो.

विभागीय मंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब छात्रों और शिक्षकों को कोविड संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए पठन-पाठन का कार्य जारी रखना होगा.

हम सबको इन्हीं परिस्थिति में जीने की आदत डालनी होगी, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर ढंग से कराए जाने के लिए शासन स्तर से मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.

मुख्य समाचार

देहरादून: अब हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद बिखेरेंगे अपनी चमक, सभी विभाग खरीदेंगे उत्पाद

देहरादून| उत्तराखण्ड सरकार के अधीन सभी विभाग और कार्यालयों...

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर तेजी के...

Topics

More

    राशिफल 30-10-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष: आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. नौकरी...

    ईवीएम को लेकर कांग्रेस के आरोपों को ईसीआई ने किया खारिज, हर आपत्ति का दिया जवाब

    इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से जुड़े कांग्रेस के...

    Related Articles