दुबई|…… आईसीसी ने गुरुवार को साल 2021 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया. न्यूजीलैंड को पहला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब दिलाने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन को टीम का कप्तान घोषित किया गया है.
साल की वनडे और टी20 टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी. इससे भारतीय प्रशंसक मायूस थे. लेकिन टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है.
पाकिस्तान के फवाद आलम, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. वहीं वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम से केन विलियमसन और काइल जैमिसन टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है. वहीं दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन टीम में जगह पाने में वाले एकलौते कंगारू खिलाड़ी हैं.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, केन विलियमसन(कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत, आर अश्विन, काइल जैमिसन, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी.