ताजा हलचल

हेमा मालिनी के घर खुशियों का डबलडोज, जुड़वा बच्चों की मां बनीं बेटी अहाना

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के घर एक बार फिर से खुशियों का समय है. हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल मां बन गई हैं. सबसे ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि अहाना ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है.

खुद अहाना ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अहाना ने एक ग्रीटिंग शेयर की है जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को ओवरजॉएड ग्रैंडपेरेंट्स करार दिया है.

इंस्टा स्टोरी पर अहाना ने एक ग्रीटिंग कार्ड जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है- कभी-कभी मिरेकल्स पेयर में होता है. हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि घर में Astraia & Adea Vohra नाम की दो बेटियों का आगमन हुआ है. जन्म 26 नवंबर, 2020 को हुआ.

इसी के साथ अहाना ने घर के सभी सदस्यों के बारे में बताया कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं. पेरेंट्स वैभव वोहरा और अहाना प्राउड फील कर रहे हैं. भाई डेरिअन वोहरा उत्सुक हैं. साथ ही ग्रैंडपेरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिना ओवरजॉएड हैं.

Exit mobile version