उत्तराखंड में महंगा हुआ हवाई सफर, अब यात्रियों को हल्द्वानी से देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए देना होगा इतना किराया

हल्द्वानी| उत्तराखंड में यात्रियों को हवाई सफर अब थोड़ा महंगा पड़ने वाला है हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी से देहरादून हवाई सेवा के किराये में बढ़ोतरी की गई है. अब आपको हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के किराये में 265 हल्द्वानी से देहरादून लिए 326 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

गौरतलब है कि वर्तमान में पवनहंस कंपनी का छह सीटर हेलीकाप्टर सेवा यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कर रहा है. देहरादून से सुबह 9 बजे उड़ान भरकर 1 घंटा 10 मिनट में हेलीकाप्टर हल्द्वानी पहुंचता है. यहां से पंतनगर के बाद पिथौरागढ़ की उड़ान भरता है. 9 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से हेलीकाप्टर सेवा शुरू की गई थी .

पवनहंस कंपनी के कुमाऊं अनुभाग अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि हेली सेवा का किराया राज्य सरकार तय करती है. हल्द्वानी, पंतनगर, व हल्द्वानी, पंतनगर व देहरादून का किराया बढ़ाया गया है. हेली सर्विस शुरू होने के बाद किराये में दूसरी बार वृद्धि हुई है.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles