कुछ दिनों से राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में भारी बारिश का क्रम बना हुआ है. इसके चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. लगातार जारी बारिश से लोगो को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा तेज़ बारिश से गुरुवार देर रात्रि रुद्रप्रयाग के पास सिरोबगड़ में बादल फट गया. जिससे नेशनल हाइवे पर अचानक भारी मात्रा में आए मलबे की चपेट में आकर तेल टैंकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. टैंकर के चालक और परिचालक का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.
उधर, दून में हुई भारी बारिश से बंजारावाला में एक कार नदी के उफान में बह गई. जिसमें सवार रायपुर निवासी राहुल को पुलिस ने बचा लिया, लेकिन उसका नमन साथी कार से छिटककर नदी में बह गया और उसकी मौत हो गई.