उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के कोरोना स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जाएंगे 11-11 हजार रुपये

0
सीएम रावत

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसी फरवरी महीने में राज्य के अस्पतालों में ड्यूटी पर कार्यरत कोरोना स्वास्थ्य कर्मियों को 11-11 और सम्मान पत्र देने की घोषणा की थी. अब इसी कड़ी में निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. एसके गुप्ता ने मंगलवार को सभी जिलों के सीएमओ को पत्र लिखकर तत्काल ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को ब्योरा भेजने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को निर्देश दिए कि जल्द सूची तैयार कर प्रोत्साहन राशि खातों में भेजी जाए और प्रमाण पत्र भी दिए जाएं. सीएम ने कहा कि चिकित्सकों, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर ड्राइवर, सफाई नायकों ने कोरोनाकाल में बेजोड़ जज्बा दिखाया है.

जब कई अस्पतालों ने अपने द्वार मरीजों के लिए बंद कर दिए, तब सरकारी अस्पतालों में तैनात योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उनका उपचार किया और उन्हें ठीक करके घर भेजा. ऐसे योद्धाओं का सम्मान करना सरकार का दायित्व है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version