ताजा हलचल

कोवाक्सिन का टीका लगवाने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव,ट्वीट कर दी जानकारी

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विज ने पिछले कुछ दिन में उनसे मिलने वालों से अपील की है कि वे भी कोरोना का टेस्ट करवाएं.

इससे पहले 20 नवंबर को, अनिल विज को तीसरे चरण के परीक्षण के भाग के रूप में अंबाला के एक अस्पताल में कोवाक्सिन की खुराक दी गई थी.

कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है.

Exit mobile version