देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. हालात ये हैं कि पिछले 12 दिन से लगातार 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि एक दिन कोरोना का ये आंकड़ा चार लाख को भी पार कर चुका है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को थोड़ी राहत दिखाई दी. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 68 हजार 147 मरीज सामने आए जबकि इस दौरान 3417 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
कोरोना से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक देश में इस समय 34,13,642 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 12,10,347 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो करोड़ के करीब पहुंचने वाली है.
देश के 12 राज्यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है.