फरीदाबाद| हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा नोवल कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिया गया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
आपको बता दें कि सोमवार सुबह ही सीएम का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था. जबकि शाम होते होते उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग सीएम के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है.
सीएम ने खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देने के अलावा लोगों से अपील की है. उन्होंने लिखा, ‘ मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए वो अपनी कोरोना जांच करवा लें. इसके अलावा मैं सभी से होम क्वारंटाइन में जाने की अपील करता हूं.
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है. यही नहीं, विधानसभा अध्यक्ष और दो विधायकों के अलावा विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
विज ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के अलावा विधायक असीम गोयल और राम कुमार भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि गुप्ता पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो गोयल अंबाला शहर से और कुमार इंदरी से विधायक हैं.
कोरोना वायरस का कहर हरियाणा में भी जारी है. राज्य में अब तक 54386 लोग संक्रमित हो चुके हैं, तो मृतकों की संख्या 603 हो गयी है. जबकि पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
राज्य में वर्तमान में 8961 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 44,822 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, राज्य में ठीक होने की दर 82.41 प्रतिशत हो गयी है, तो मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है.
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/Qn5kJ024Aa
— ANI (@ANI) August 24, 2020