उत्‍तराखंड

हरीश रावत को कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की कोशिश

हरीश रावत
Advertisement

देहरादून| उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके तहत ही कांग्रेस जल्द की कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक हरीश रावत को कांग्रेस के सीएम का चेहरा बनाने की कोशिश की जा रही है.

हरीश रावत को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन भी बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि हरीश रावत को सीएम उम्मीदवार के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाने की तैयारी है. इनकी जगह ब्राह्मण चेहरा गणेश गोदियाल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

बता दें कि उत्तराखंड में अगले साल शुरू में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर युवा नेतृत्व और 60 प्लस सीटें जीतने के नारे के साथ 2022 में उतरने के संकेत दिए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस सीएम पद के चेहरे को लेकर हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच उलझी थी, लेकिन अब हरीश रावत को ही चेहरा बनाना लगभग तय कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड नेताओं के साथ कांग्रेस हाईकमान ने दो दिनों तक मंथन कर पार्टी के सियासी हालात को सामान्य करने की कोशिश की है, लेकिन सूबे के जातीय समीकरण के चलते फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक प्रीतम सिंह प्रदेश संगठन की कमान अपने करीबी युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी को इस पद पर देखना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए यही शर्त भी रखी है कि उनके करीबी शख्स को संगठन की कमान सौंपी जाएगी.

कापड़ी ब्राह्मण समुदाय से भी आते हैं और मौजूदा समय में प्रदेश महामंत्री हैं. वहीं, हरीश रावत ब्राह्मण समाज से आने वाले पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं. गोदियाल उनके करीबी माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि गोदियाल को लेकर लगभग सहमी बन गई है.

Exit mobile version