उत्तराखंड: हरीश रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर दी अपनी ये प्रतिक्रिया

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. सबसे बड़े दल भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य दल भी तैयारियों में जुट गए हैं. एक ओर जहां कांग्रेस परिवर्तन रैली के जरिए उत्तराखंड सरकार को निशाने पर ले रही है तो वहीं भाजपा ने भी जनाशीर्वाद रैली को अपना हथियार बनाया है.

प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्त्ता हूं और पार्टी जो भी आदेश देगी मैं वही करूंगा.

इसमें वे कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जनता तक लेकर जा रहे हैं. इन सबके बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा कि जैसा पार्टी कहेगी, वैसा ही होगा.

इसके साथ ही हरीश रावत ने ये भी साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने पुख्ता तैयारी कर ली है. उनका कहना है कि कांग्रेस की ‘परिवर्तन यात्रा’ ‘परिवर्तन’ की लहर की तरह आगे बढ़ी है. साफ देखा जा सकता है कि लोग भाजपा के कुशासन को उखाड़ने के लिए आतुर हैं.

उन्होंने कहा कि दिसंबर के आसपास से चुनाव चुनाव का बिगुल बज उठेगा. ऐसे में अभी ‘परिवर्तन यात्रा’ और बेरोजगारी, महंगाई, कुशासन, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा. उनका कहना है कि भाजपा मुद्दों की बारिश ला रही है. ऐसे में कांग्रेस को इनमें से मुद्दे चुनने होंगे.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

Topics

More

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles