बुधवार शाम को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. टीम की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभालेंगे. पेसर भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, ऋषभ पंत को आराम दिया गया है और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.