Ind Vs Eng: टीम इंडिया ने जीता चौथा टी20, ली 3-1 की अजेय बढ़त

शुक्रवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेला गया चौथा टी 20 मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन इग्लैंड 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई और 15 रन से मैच हार गई.

182 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो भारतीय गेंदबाजों पर अपना असर डालने में सफल रहे. ब्रूक ने महज 26 गेंद पर 2 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. 19 गेंद पर 39 रन बनाकर बेन डकेट दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर रहे. इंग्लैंड 19.4 ओवर में 166 पर सिमट गई.

शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लग गई थी. उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रुप में हर्षित राणा को मौका दिया गया. ये राणा का डेब्यू मैच था और वे पहले ही मैच में छा गए. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिले.

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए टीम के स्कोर को 181 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. हार्दिक ने 30 गेंद में 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 53 रन की पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 34 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 53 रन बनाए. हार्दिक ने 27 तो शिवम ने 31 गेंद पर अर्धशतक लगाया. दोनों के बीच 44 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई जो निर्णायक साबित हुई. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 29 रन बनाए थे.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 13 लाख रुपये के इनाम वाले दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़, 16 अप्रैल 2025 – बस्तर जिले के जंगलों...

गुरुग्राम: वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस के साथ अस्पताल में यौन शोषण का आरोप

गुरुग्राम, 16 अप्रैल 2025 — गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 13 लाख रुपये के इनाम वाले दो नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़, 16 अप्रैल 2025 – बस्तर जिले के जंगलों...

    राशिफल 16-04-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष-मेष के जातकों के लिए आज का दिन बाकी...

    Related Articles