देहरादून| उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए थे.
पार्टी पहली लिस्ट जारी भी करने वाली थी. लेकिन ऐन मौके पर भाजपा से बर्खास्त किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस की जारी होने वाली प्रत्याशियों की सूची पर ‘ब्रेक’ लगा दिया है.
वहीं दूसरी ओर तीन दिन से हरक सिंह रावत को लेकर कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी के अंदर एक राय नहीं बन पा रही है.
विधानसभा चुनाव प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री नहीं चाहते हैं. बता दें कि इन दोनों नेताओं के बीच 36 का आंकड़ा जगजाहिर है.
इसी को लेकर मंगलवार दोपहर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं. मैं उनसे सौ बार माफी मांग सकता है, मैं उत्तराखंड का विकास चाहता हूं. फिलहाल हरीश रावत का इस मामले में कोई ताजा बयान नहीं आया है.
लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने हरीश रावत को मना लिया है. हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी नहीं कर सकी है.
बीजेपी आलाकमान भी कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहा है. दोनों दलों के प्रत्याशियों के नामों के एलान को लेकर जनता में उत्सुकता बढ़ती जा रही है.