उत्‍तराखंड

अब हल्द्वानी से दिल्ली का सफर महज साढ़े 5 घंटे में, चलेंगी नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें – जानिए टाइम टेबल

0


हल्द्वानी| सप्ताह या महीने में दो तीन बार दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जी हां आज रविवार 6 मार्च से प्रतिदिन हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रोडवेज की तीन नॉन स्टॉप वाल्वो बसें चलेंगी. ये बसें हल्द्वानी से दिल्ली तक के सफर में केवल रुद्रपुर में सवारी उतारने के लिए ही रुकेंगी.

रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें यात्रियों को हल्द्वानी से दिल्ली व दिल्ली से हल्द्वानी तक का सफर महज साढ़े 5 घंटे में पूरा कराएंगी. अब तक की सेवाओं में 8 घंटे का समय लगता रहा है. नॉन स्टॉप वाल्वो बसें किसी भी शहर के अंदर से नहीं जाएंगी, बल्कि बाईपास से गुजरेंगी. इससे अनावश्यक लगने वाले जाम में बसें नहीं फसेंगी.

बीते दिनों परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने हल्द्वानी बस स्टेशन का निरीक्षण किया था. रोडवेज अफसरों की बैठक लेते हुए उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं जानी. जीएम जैन ने अफसरों से कहा कि देहरादून से दिल्ली तक संचालित होने वाली रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें यात्रियों को खूब पसंद आ रही हैं.

ऐसे में हल्द्वानी से भी इस तरह की सेवा शुरू की जा सकती है. जीएम के इस सुझाव को धरातल पर लाने के लिए शुक्रवार को रोडवेज काठगोदाम डिपो के अफसर दिनभर जुटे रहे. तय किया गया कि हल्द्वानी बस स्टेशन से रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें रविवार 6 मार्च से संचालित की जाएंगी. दिनभर में अलग-अलग समय पर 3 बसों का संचालन किया जाएगा.

उत्तराखंड परिवहन निगम के पास अपनी वॉल्वो बसें नहीं होती हैं. प्रबंधन अनुबंध के तहत वॉल्वो बसें चलाता है. काठगोदाम डिपो को दिल्ली मार्ग के लिए आठ वॉल्वो मिली हैं. राहत की बात ये है कि यात्रियों को इन सुपरफास्ट बसों में सफर करने के ऐवज में वॉल्वो की सामान्य बसों के बराबर ही किराया देना होगा.

अब जान लेते है बसों का टाइम टेबल
-पहली बस – सुबह 6 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी, दोपहर 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी दिन दोपहर 2 बजे वापसी होगी और शाम 7:30 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी.
-दूसरी बस – दोपहर 11:30 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी और शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी रात को 11:30 बजे वापसी होगी और अगली सुबह 5 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी.
-तीसरी बस – रात 11 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी और अगली सुबह 4:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी सुबह 11 बजे वापसी होगी और शाम 4:30 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version