हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में नहीं बल्कि घर से चला रहा आतंक की फैक्ट्री

लाहौर|…. 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद वैसे तो लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है लेकिन सच्चाई इससे जुदा है बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार की मिलीभगत और शह पर वह अपने घर पर है और वहीं से आतंक की पाठशाला चला रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाफिज सईद लाहौर के स्थित अपने घर में ठाठ से रह रहा है और घर से आतंकियों को निर्देशित कर रहा है.

सईद को आधिकारिक रूप से जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था और इस फरवरी 2020 में टेरर फाइनेंसिंग केस में उसे 10 साल छह महीने जेल की सजा सुनाई गई पिछले सप्ताह दो अन्य मामलों में उसे सजा सुनाई गई है. संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने पहले ही सईद को ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित किया हुआ है.

गौरतलब है कि मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले में हाफिज सईद भारत में वांछित है इस हमले में आतंकवादियों ने 166 बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया था, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए थे.

कहा जाता है कि हाफिज सईद की गिरफ्तारी और दोषी करार दिए जाने को इमरान खान सरकार की ओर से फाइनेंशल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा ब्लैक लिस्ट किए जाने से बचने के प्रयास के रूप में देखा गया.

मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा, ‘वह अधिकतर घर पर ही रहता है. वह ऐसी कस्टडी में है कि घर पर मेहमान भी उससे मुलाकात कर सकते हैं.’

वहीं फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है और यह निर्देश दिया है कि 27 में से छूटे 6 एक्शन प्लान पर काम करना होगा और उसके लिए फरवरी तक का समय दिया है.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

Topics

More

    Related Articles