कोविड-19 से पीड़ित तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की सूचना दी है. 70 वर्षीय नेता वसंतकुमार को कोरोना वायरस के इलाज के लिए 10 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कुछ देर पहले शुक्रवार को ही अपोलो अस्पताल के निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. आर के वेंकटसलाम ने एक विज्ञप्ति में कहा, “उनका अभी गहन देखभाल इकाई में चिकित्सकों के एक दल द्वारा इलाज किया जा रहा है. वह गंभीर कोविड निमोनिया से पीड़ित हैं और उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.” तमिलनाडु से पहली बार सांसद बने वसंतकुमार पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं. यहां अपोलो अस्पताल के ग्रीम्स रोड स्थित केंद्र में उनका इलाज हो रहा था.
इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जद(एस) के नेता एच डी रेवन्ना कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं औऱ उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने एक ट्वीट में कहा, ‘ ‘एच डी रेवन्ना कोरोना वायरस से संक्रमित. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ हो जाएं और दोबारा लोगों की सेवा करने के लिए आएं.’’
जद(एस) सूत्रों के अनुसार उनकी सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मी पहले संक्रमित हुए थे. और इसके बाद वह जांच के लिए गए लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के बेटे में भी लक्षण दिखे थे और जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और उनके तीन मंत्रियों समेत कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कई अन्य नेता भी संक्रमित हुए हैं.
H Vasanthakumar was admitted on August 10 with #COVID19 infection. He was treated in Critical Care Unit for severe COVID pneumonia. Despite all active medical measures his condition deteriorated gradually due to COVID complication & passed away today: Apollo Hospitals, Chennai https://t.co/36aTfrEfV4
— ANI (@ANI) August 28, 2020