क्राइम

जम्मू-कश्मीर: लाल चौक इलाके में बड़ा आतंकी हमला, बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या

Advertisement

श्रीनगर| दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लाल चौक इलाके में बड़ा आतंकी हमला हु‍आ है. यहां आतंकवाद‍ियों ने सोमवार को बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को गोल‍ियों से छलनी कर द‍िया.

इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर दोनों ने दम तोड़ द‍िया. आतंकी हमले में मारे गए गुलाम रसूल डार, कुलगाम बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे. घटना को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रत‍िक्र‍िया व्‍यक्‍त की है.

जानकारी के मुताब‍िक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लाल चौक में आतंकवाद‍ी सोमवार को कुलगाम क‍िसान मोर्चा के बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार (सरपंच) के किराए के मकान में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की.

इस हमले में बीजेपी नेता डार और उनकी पत्नी जवाहीरा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया. हालांकि, डॉक्‍टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. आतंकी हमले की सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने सुरक्षाबलों के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

उधर, जम्‍मू कश्‍मीर के बीजपी नेता अल्‍ताफ ठाकुर ने बताया क‍ि गुलाम रसूल डार, कुलगाम बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे. उन्‍होंने बताया क‍ि गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की अनंतनाग में आतंकवादियों के हमले में मौत हो गई है.

जम्मू से बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने हमले की न‍िंदा करते हुए कहा क‍ि पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने कुलगाम में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उनके कातिलों को इसकी सख़्त सज़ा मिलेगी.


Exit mobile version